Begin typing your search...

अश्विन की पारी देख पत्‍नी हुईं खुश, शेयर की इंस्‍टा स्‍टोरी

रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर आर अश्विन ने गुरुवार को बल्ले से बड़ा खेल कर दिया। दोनों खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई।

अश्विन की पारी देख पत्‍नी हुईं खुश, शेयर की इंस्‍टा स्‍टोरी
X
( Image Source:  ANI )
स्टेट मिरर डेस्क
स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 23 Dec 2025 11:26 PM IST

रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर आर अश्विन ने गुरुवार को बल्ले से बड़ा खेल कर दिया। दोनों खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। इस दौरान सबसे ज्यादा सुर्खियां अश्विन की बल्लेबाजी ने बटोरी। अब अश्विन की बल्लेबाजी के बाद उनकी पत्‍नी की इंस्टा स्टोरी वायरल हो रही है।

तेजी से पूरा किया अपना शतक

अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना शतक काफी तेजी से पूरा किया। उन्‍होंने 108 गेंदों पर ही अपना शतक पूरा कर लिया। इसके साथ ही यह अश्विन के टेस्ट करियर का सबसे तेज शतक है और यह उनका छठा टेस्ट शतक है। बताते चलें कि एक समय टीम इंडिया के 144 रनों पर 6 विकेट गिर गए थे लेकिन फिर जडेजा के साथ अश्विन ने पूरे खेल को ही बदल दिया और टीम को संकट से निकाला। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा यशस्‍वी जायसवाल ने भी अर्धशतक लगाया। दूसरी ओर, कप्‍तान रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली, केएल राहुल, शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज सुपर फ्लॉप साबित हुए।

अश्विन की पारी, पत्‍नी की इंस्‍टा स्‍टोरी

अश्विन की पत्‍नी Prithi टेस्ट मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंची थीं और पति ने भी शानदार पारी खेलते हुए उन्‍हें ट्रीट दी। टेस्ट मैच के पहले दिन बांग्लादेश के खिलाफ शतक बनाकर अश्विन नाबाद लौटे। पति की पारी देखकर पत्‍नी Prithi ने खास इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। Prithi ने अश्विन की बल्लेबाजी करते हुए एक तस्वीर की शेयर किया और और उस पर हार्ट वाला इमोजी बनाया।

रविंद्र जडेजा भी रहे नाबाद

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बनाए हैं। इस दौरान जडेजा 86 रन बना कर नाबाद लौटे तो अश्विन भी 102 रनों के स्कोर पर नाबाद रहे। दूसरी ओर, पहले दिन का शानदार आगाज करने वाली बांग्लादेश टीम के गेंदबाज अश्विन और जडेजा के आगे फेल होते दिखे। अब ऐसे में देखना होगा कि खेल के दूसरे दिन टीम इंडिया का स्कोर क्या रहता है क्‍योंकि यहीं से आगे का रास्‍ता टीम के लिए सेट होगा।

अगला लेख