Begin typing your search...

जडेजा-अश्विन की जोड़ी ने सचिन तेंदुलकर का यह खास रिकॉर्ड तोड़ा

बांग्‍लादेश के खिलाफ शुरुआती झटकों के बाद रवींद्र जडेजा और आर अश्विन की जोड़ी ने टीम को संभाला और एक यादगार साझेदारी की।

जडेजा-अश्विन की जोड़ी ने सचिन तेंदुलकर का यह खास रिकॉर्ड तोड़ा
X
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 19 Sept 2024 5:25 PM

स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और आर अश्विन की जोड़ी ने मिलकर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। भारत में इस जोड़ी का सामना करना सबसे ज्यादा मुश्किल माना जाता है। इन दोनों खिलाड़ियों की घूमती हुई गेंदों के साथ बड़े-बड़े बल्लेबाज फेल हो जाते हैं लेकिन इस बार जडेजा-अश्विन की जोड़ी ने बल्ले से कमाल किया है। इस जोड़ी ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में महान सचिन तेंदुलकर का एक खास रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यह रिकॉर्ड 20 साल से सचिन तेंदुलकर और जहीर खान के नाम था।

जडेजा-अश्विन की जोड़ी ने बनाया खास रिकॉर्ड

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही थी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने शुरुआती 6 विकेट 144 रन पर ही गंवा दिए थे। ऐसे में टीम इंडिया के लिए 250 रन तक पहुंचना भी मुश्किल दिखाई दे रहा था लेकिन शुरुआती झटकों के बाद रवींद्र जडेजा और आर अश्विन की जोड़ी ने टीम को संभाल लिया और एक यादगार साझेदारी की। दोनों खिलाड़ियों के बीच 7 विकेट के लिए 150 रन से ज्यादा की साझेदारी हो गई है। इसके साथ वह एक लिस्ट में सबसे आगे निकल गए हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार हुआ ऐसा

रवींद्र जडेजा और आर अश्विन की जोड़ी अब बांग्लादेश के खिलाफ भारत की ओर से 7वें विकेट या इससे नीचे की सबसे बड़ी साझेदारी बनाने वाली जोड़ी बन गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और जहीर खान के नाम था। सचिन और जहीर ने साल 2004 में ढाका टेस्ट के दौरान 10वें विकेट के लिए 133 रन जोड़े थे लेकिन अब रवींद्र जडेजा और आर अश्विन इस लिस्ट में सबसे आगे निकल गए हैं। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ यह पहला मौका भी है जब किसी भारतीय छोड़ी ने 7वें विकेट या इससे नीचे के लिए 150 से ज्यादा रन की साझेदारी की है।

टीम इंडिया के नाम रहा पहले दिन का खेल

रवींद्र जडेजा और आर अश्विन की जोड़ी अभी भी नाबाद है। ऐसे में खेल के दूसरे दिन ये दोनों खिलाड़ी अपनी इस साझेदारी को और आगे बढ़ाने के लिए उतरेंगे। खेल के पहले दिन टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बनाए। इस दौरान आर अश्विन 102 रन और रवींद्र जडेजा 86 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों टीमों के बीच अभी तक 227 गेंदों पर नाबाद 195 रन ही साझेदारी हो चुकी है। वे 200 रन के आंकड़े के काफी करीब हैं।

अगला लेख