Begin typing your search...

हार्दिक पांड्या को पछाड़, अर्शदीप सिंह ने किया यह कारनामा

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 में जहां कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जोस बटलर का रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रचा तो दूसरी ओर गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी करिश्मा कर दिखाया है।

हार्दिक पांड्या को पछाड़, अर्शदीप सिंह ने किया यह कारनामा
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 7 Oct 2024 6:05 PM

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 में जहां कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जोस बटलर का रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रचा तो दूसरी ओर गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी करिश्मा कर दिखाया है। अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी की और 3 विकेट लेने में सफल रहे। इस मैच में अर्शदीप ने इतिहास रच दिया है। टी20 इंटरनेशनल में अर्शदीप भारत की ओर से सबसे ज्यादा बार 3 से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अर्शदीप ने T20 में यह कारनामा अबतक 11 बार करने का कमाल कर दिखाया है।

अर्शदीप को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। भारत की जीत में भारतीय गेंदबाजों का कमाल देखने को मिला। बता दें कि अर्शदीप के अलावा वरुण चक्रवर्ती ने भी तीन विकेट लेकर बांग्लादेश की पारी को 127 रन पर रोकने में सफलता हासिल की।

इसके साथ ही अर्शदीप ने युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या को पछाड़ दिया है। इन तीन गेंदबाजों ने अबतक T20 में 10 बार तीन या उससे ज्यादा विकेट लेने का कमाल किया है।

इसके साथ-साथ अर्शदीप साल 2022 के बाद से अबतक कुल टी-20 इंटरनेशनल में 55 विकेट ले चुके हैं। वो इस दौरान भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। अर्शदीप सिंह लगातार कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। अर्शदीप ने साल 2022 में 33 विकेट, साल 2023 में 26 विकेट और अबतक साल 2024 में टी-20 इंटरनेशनल में अर्शदीप ने 25 विकेट चटका लिए हैं। यही कारण है कि अब अर्शदीप को भारतीय क्रिकेट में छोटे फॉर्मेंट का अहम गेंदबाज माना जा रहा है।

बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांड्या ने लगातार दो चौके लगाए और 12वें ओवर की अंतिम गेंद पर तस्कीन अहमद की गेंद पर छक्का लगाकर जीत सुनिश्चित की। पांड्या ने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के जड़े।

बता दें कि भारत ने 49 गेंद शेष रहते मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस तरह से यह इस प्रारूप में 100 से अधिक रनों के लक्ष्य का पीछा करने का उसका सबसे तेज प्रयास बन गया है।

अगला लेख