अर्जुन तेंदुलकर ने 9 विकेट झटककर बरपाया कहर, टीम को जिताया मैच
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने अपनी तूफानी गेंदबाजी से फैंस का दिल जीता है।

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने अपनी तूफानी गेंदबाजी से फैंस का दिल जीता है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इस वक्त कर्नाटक में चल रहे डॉक्टर के थिमाप्पिया मेमोरियल टूर्नामेंट में खेल रहे हैं जहां उन्होंने गोवा के लिए खेलते हुए KSCA XI के खिलाफ कहर बरपाया। अर्जुन ने रेड बॉल के इस टूर्नामेंट में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए गोवा को पारी और 189 रनों से जीत दिलाई। अर्जुन ने गोवा क्रिकेट एसोसिएशन के लिए मैच में कुल 9 विकेट झटके। पहली पारी में वह 5 विकेट ले गए और दूसरी पारी में इस खिलाड़ी ने 4 विकेट अपने नाम किए।
अर्जुन तेंदुलकर का ‘पंजा’
अर्जुन तेंदुलकर ने KSCA XI की पारी को ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया। बाएं हाथ के इस पेसर ने पहली पारी में महज 41 रन देकर 5 शिकार किए। अर्जुन ने KSCA XI के पहले 5 में से 4 बल्लेबाजों को अकेले ही निपटा दिया और फिर अक्षन राव का विकेट लेकर अपना फाइव विकेट हॉल पूरा किया। KSCA XI की टीम पहली पारी में सिर्फ 103 रन ही बना सकी। जवाब में गोवा क्रिकेट एसोसिएशन की टीम ने पहली पारी में 413 रनों का विशाल स्कोर बनाया। अभिनव तेजराना ने 109 रनों की पारी खेली। मंथन खुटकर ने 69 रनों की पारी खेली। अर्जुन तेंदुलकर 18 रनों का योगदान दे पाए।
दूसरी पारी में भी चमके अर्जुन
अर्जुन तेंदुलकर ने इसके बाद दूसरी पारी में फिर अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया। इस बार KSCA XI की टीम महज 121 रनों पर ढेर हुई और इस बार भी उसे सबसे ज्यादा नुकसान अर्जुन ने ही पहुंचाया। अर्जुन ने दूसरी पारी में 55 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। इस तरह अर्जुन ने कुल 9 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने अपनी इस परफॉर्मेंस का वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है।
अर्जुन के लिए अहम है अगला रणजी सीजन
अर्जुन तेंदुलकर के लिए अगला रणजी सीजन बेहद अहम है। अगले महीने से रणजी ट्रॉफी का आगाज हो रहा है और उससे पहले यह खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में दिखाई दे रहा है। गोवा के लिए अच्छा प्रदर्शन उनके लिए आगे के रास्ते खोल सकता है। अर्जुन के फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो वह 13 मैचों में 21 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इसके अलावा यह खिलाड़ी बल्ले से भी अपनी धमक दिखा चुका है। अर्जुन ने रणजी ट्रॉफी में एक शतक जमाया है और उनके बल्ले से 481 रन निकले हैं।