Begin typing your search...

बीच सीरीज से बाहर हुआ KKR का ये स्टार, बोर्ड ने बदल दी टीम

आगामी मैचों में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर काफी कुछ निर्भर करेगा, और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों में बदलाव कर टीम को मजबूत करने की कोशिश की है. फैंस को उम्मीद है कि इन बदलावों से टीम में नई ऊर्जा आएगी और वेस्टइंडीज आखिरी मैचों में धमाकेदार वापसी कर सकेगी.

बीच सीरीज से बाहर हुआ KKR का ये स्टार, बोर्ड ने बदल दी टीम
X
Andre Russel
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 13 Nov 2024 9:05 AM IST

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए मौजूदा T20 सीरीज के बीच में एक बड़ा बदलाव हुआ है. कैरेबियाई टीम के स्टार ऑलराउंडर और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के प्रमुख खिलाड़ी आंद्रे रसेल को चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर होना पड़ा है. उनकी जगह टीम में नए खिलाड़ी को शामिल किया गया है, जिससे आगामी मुकाबलों को लेकर फैंस की उत्सुकता बढ़ गई है.

रसेल बाहर

रसेल की चोट की वजह से उनकी जगह ऑलराउंडर शमार स्प्रिंगर को टीम में बुलाया गया है. शमार स्प्रिंगर हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए T20 मैचों में प्रभावशाली प्रदर्शन कर चुके हैं, और उनसे इस सीरीज में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. इसके अलावा, अल्जारी जोसेफ, जो कि शुरुआती दो मैचों में बैन के चलते टीम से बाहर थे, अब वापस टीम में आ गए हैं. शेमार जोसेफ को बाहर कर अल्जारी जोसेफ को टीम में फिर से शामिल किया गया है.

आंद्रे रसेल के बाएं टखने में चोट के कारण टीम से बाहर होने के बाद उनकी गैरमौजूदगी से वेस्टइंडीज को झटका लगा है. उनकी जगह आए शमार स्प्रिंगर से टीम को संतुलन बनाए रखने की उम्मीद है. वहीं, अल्जारी जोसेफ पर लगे दो मैचों के निलंबन के समाप्त होने के बाद वह अब फिर से टीम में शामिल हो गए हैं, जिससे गेंदबाजी विभाग में मजबूती आई है.

सीरीज में बने रहने की चुनौती

इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो T20 मैचों में हार के बाद वेस्टइंडीज अब 0-2 से पीछे है. अब कैरेबियाई टीम के पास सीरीज में वापसी का मौका है, और इसके लिए आखिरी तीन मैचों में जीत जरूरी होगी. डैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले ये तीन मुकाबले निर्णायक होंगे. वेस्टइंडीज को अब न केवल वापसी करनी होगी, बल्कि सीरीज को बचाने के लिए हर मैच में बेहतरीन प्रदर्शन भी करना होगा.

अगला लेख