Begin typing your search...

धनश्री से तलाक की अटकलों के बीच ये मिस्ट्री गर्ल कौन? जिसके साथ INDvsNZ का फाइनल देखने पहुंचे चहल

भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल रविवार को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल का आनंद लेने पहुंचे. इस दौरान स्टेडियम में आरजे महवश के साथ उन्हें देखा गया, जिससे तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे.

धनश्री से तलाक की अटकलों के बीच ये मिस्ट्री गर्ल कौन? जिसके साथ INDvsNZ का फाइनल देखने पहुंचे चहल
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 9 March 2025 7:16 PM IST

IND vs NZ भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार मैदान में अपने प्रदर्शन को लेकर नहीं, बल्कि दुबई में IND vs NZ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के दौरान एक मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आने को लेकर है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की अटकलों को और हवा दे दी है.

मैच के दौरान जब कैमरा चहल की ओर घूमा, तो वह दर्शक में एक IND vs NZ लड़की के साथ बैठे नजर आए. देखते ही देखते यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. तो आइए बता दें कि ये चहल के साथ दिखने वाली यह लड़की आरजे महवश हैं, जो एक जानी-मानी रेडियो जॉकी और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं.

चहल और धनश्री के रिश्ते में अनबन की खबरें पिछले कुछ समय से चर्चा में थीं. ऐसे में चहल का किसी और लड़की के साथ दिखना फैंस के लिए नई अटकलों को जन्म देने वाला साबित हुआ. हालांकि, इस मामले पर चहल या धनश्री की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल रविवार को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल का आनंद लेने पहुंचे. इस दौरान स्टेडियम में आरजे महवश के साथ उन्हें देखा गया, जिससे तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे.

उनके नोट में लिखा था, 'इंटरनेट पर कुछ आर्टिकल और अटकलें चल रही हैं, और यह देखना वाकई दिलचस्प है कि ये अफवाहें कितनी बेबुनियाद हैं. क्या सिर्फ किसी विपरीत लिंग के व्यक्ति के साथ दिख जाने का मतलब यह होता है कि आप उन्हें डेट कर रहे हैं? माफ कीजिए, लेकिन यह कौन सा साल चल रहा है? और फिर, इस तर्क से तो आप सभी न जाने कितने लोगों को डेट कर रहे होंगे!'

अगला लेख