Begin typing your search...

'कोहली को रणजी ट्रॉफी खेलने की कोई जरूरत नहीं है...', पूर्व क्रिकेटर ने ऐसा क्यों कहा?

विराट कोहली ने 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की. उन्होंने रेलवे के खिलाफ हुए मैच में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए पहली पारी में महज 6 रन बनाए. हालांकि, उनकी टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही. इस बीच, पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि कोहली को अपने करियर के अंतिम चरण में रणजी ट्रॉफी खेलने की कोई जरूरत नहीं है.

कोहली को रणजी ट्रॉफी खेलने की कोई जरूरत नहीं है..., पूर्व क्रिकेटर ने ऐसा क्यों कहा?
X

Ambati Rayudu Virat Kohli: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की. हालांकि, वे कोई कमाल नहीं दिखा पाए. रेलवे के खिलाफ दिल्ली की ओर से खेलते हुए पहली पारी में उन्होंने महज 6 रन बनाए. उन्हें हिमांशु सांगवान ने बोल्ड किया. हालांकि, पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू का मानना है कि कोहली को अपने करियर के इस चरण में रणजी ट्रॉफी खेलने की जरूरत नहीं है. उन्हें अपना आत्मविश्वास पाने के लिए समय चाहिए.

अंबाती रायडू ने कहा कि कोहली ने 81 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं. उनकी तकनीक अभी भी अच्छी है. यह भविष्य में उनके लिए उपयोगी साबित होगी. उन्होंने सभी से कोहली का सम्मान करने और उन पर भरोसा करने का आग्रह किया.

'कोहली को मजबूर नहीं करना चाहिए'

रायडू ने एक्स पर लिखा, अभी विराट कोहली को रणजी ट्रॉफी खेलने की जरूरत नहीं है. उनकी तकनीक 81 शतकों के लिए अच्छी थी और आगे भी यह अच्छी रहेगी. किसी को भी उन्हें किसी भी चीज के लिए मजबूर नहीं करना चाहिए. उन्हें फिर से हर चीज के बारे में अच्छा महसूस करने के लिए समय चाहिए.

'कोहली के भीतर की चिंगारी अपने आप जल उठेगी'

पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि कोहली के भीतर की चिंगारी अपने आप जल उठेगी. मूल रूप से उनका सम्मान करें और उन पर भरोसा करें. सबसे जरूरी बात यह है कि उन्हें अकेला छोड़ दें.

टेस्ट में खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली

रायडू की यह टिप्पणी तब आई है, जब कोहली टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उन्होंने 2020 से 39 टेस्ट मैचों में 30.72 की औसत से 2028 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने महज 3 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी उनका बल्ला खामोश रहा, जिसके बाद उनके रिटायरमेंट की मांग की जाने लगी.

दिल्ली ने रेलवे को पारी और 19 रनों से हराया

कोहली के मैच की बात करें तो उनके खराब प्रदर्शन के बावजूद दिल्ली ने रेलवे को पारी और 19 रनों से हराया. रेलवे ने पहली पारी में 241 रन बनाए, जिसके जवाब में दिल्ली ने 374 रन बनाए. इसके बाद रेलवे की दूसरी पारी महज 114 रनों पर सिमट गई. शिवम शर्मा ने 5 विकेट चटकाए. सुमित माथुर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने पहली पारी में 86 रन बनाने के साथ 3 विकेट भी चटकाए थे.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख