विराट कोहली से भी ज्यादा अमीर हो गए अजय जडेजा, नेट वर्थ जान आप भी हो जाएंगे हैरान
Ajay Jadeja Net Worth : अजय जडेजा ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कमेंट्री और कोचिंग के जरिए अच्छी खासी कमाई की थी. वे लंबे समय से टीवी पर क्रिकेट कमेंटेटर के रूप में दिख रहे थे और उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में अपनी विशेषज्ञता दिखाई. इसके अलावा, कोचिंग में भी उन्होंने अपना नाम बनाया.

Ajay Jadeja Net Worth : भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने खेल के साथ-साथ अपनी लोकप्रियता और संपत्ति से भी लोगों को चौंकाया है. लेकिन हाल ही में एक खबर ने सभी का ध्यान आकर्षित किया है, और वो खबर है भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अजय जडेजा की. अजय जडेजा अब क्रिकेट के मैदान से दूर भले हों, लेकिन उनकी संपत्ति और प्रतिष्ठा ने उन्हें फिर से सुर्खियों में ला दिया है.
जामनगर के नए जाम साहब बने अजय जडेजा
अजय जडेजा को हाल ही में गुजरात के जामनगर के शाही परिवार का वारिस घोषित किया गया, जिससे वे जामनगर के नए जाम साहब बन गए हैं. यह शाही टाइटल मिलते ही जडेजा की संपत्ति में अचानक भारी इजाफा हो गया है. जडेजा अब न सिर्फ जामनगर के शाही परिवार के मुखिया हैं, बल्कि उनकी संपत्ति का मूल्य भी आसमान छूने लगा है.
नेट वर्थ में विराट कोहली से आगे
एक रिपोर्ट के मुताबिक, जाम साहब बनने के बाद अजय जडेजा की कुल संपत्ति अब 1450 करोड़ रुपये हो गई है. यह आंकड़ा उन्हें भारतीय क्रिकेटरों की अमीर सूची में सबसे ऊपर लाकर खड़ा करता है, और सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि उनकी संपत्ति अब भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से भी ज्यादा हो गई है. विराट कोहली की कुल संपत्ति लगभग 1000 करोड़ रुपये आंकी गई है, जो अब अजय जडेजा की संपत्ति से कम है.
शाही विरासत ने बदली जडेजा की जिंदगी
अजय जडेजा की संपत्ति में अचानक हुआ यह बड़ा इजाफा उनकी शाही विरासत की वजह से हुआ है. जामनगर के शाही परिवार से जुड़े होने के कारण जडेजा को अब शाही कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा. शाही परिवार से जुड़ी इस संपत्ति में कई ऐतिहासिक और पुश्तैनी जमीनें, महल, और अन्य संपत्तियां शामिल हैं, जिनका मूल्य अरबों में है. शाही जिम्मेदारियों को संभालने से पहले अजय जडेजा की कुल संपत्ति लगभग 250 करोड़ रुपये थी, जिसमें उनके पुश्तैनी जमीन और संपत्ति का हिस्सा भी था.