जिसने बनाई 3 Idiots फिल्म उसके बेटे ने रणजी में काटा बवाल, ठोक दिया दोहरा शतक
Agni Chopra :विधु विनोद चोपड़ा के बेटे के रूप में ही नहीं, बल्कि अपनी मेहनत और लगन से अग्नि ने क्रिकेट के क्षेत्र में अपनी खुद की पहचान बनानी शुरू कर दी है.

Agni Chopra : रणजी ट्रॉफी 2024/25 के सीजन में उभरते हुए युवा क्रिकेटर अग्नि चोपड़ा का शानदार प्रदर्शन सबकी नजरों में है. मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा के बेटे अग्नि चोपड़ा ने अपनी दमदार बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा है. इस बार उन्होंने मणिपुर के खिलाफ तीसरे राउंड के मैच में जबरदस्त पारी खेलते हुए 218 रन का दोहरा शतक ठोक दिया.
25 वर्षीय मिजोरम के इस होनहार बल्लेबाज ने 269 गेंदों में 29 चौके और एक छक्के की मदद से 218 रन बनाए, जिससे उनकी टीम ने पहली पारी में 536 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. अग्नि के दोहरे शतक ने मिजोरम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया और इस पारी में विकेटकीपर जेहू एंडरसन, मोहित जांगड़ा और विकास कुमार के भी अर्धशतक योगदान देखने को मिले.
लगातार दूसरा दोहरा शतक ठोककर साबित की काबिलियत
यह लगातार दूसरा मौका है जब अग्नि चोपड़ा ने रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाया है. इससे पहले उन्होंने दूसरे राउंड में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ भी एक शतक और एक दोहरा शतक जड़ा था, जिसमें 110 और 238 रन की पारी खेलकर मिजोरम को 267 रनों की जीत दिलाई थी. अपने शानदार फॉर्म से अग्नि घरेलू क्रिकेट में नया सितारा बनकर उभरे हैं.
घरेलू क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड
अग्नि चोपड़ा का रणजी ट्रॉफी में प्रदर्शन अब तक काबिले तारीफ रहा है. नौ प्रथम श्रेणी मैचों में उनके नाम 1585 रन दर्ज हैं, जिनमें 8 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं. उनका औसत भी लगभग 100 के करीब है, जो उनकी निरंतरता और क्षमता को दर्शाता है.