Begin typing your search...

न्यूजीलैंड सीरीज के बाद अब किस देश से होगा टीम इंडिया का मुकाबला, ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले ऐसा है शेड्यूल

दक्षिण अफ्रीका दौरे से भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से पहले अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने का मौका मिलेगा.

न्यूजीलैंड सीरीज के बाद अब किस देश से होगा टीम इंडिया का मुकाबला, ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले ऐसा है शेड्यूल
X
India VS SA
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 4 Nov 2024 10:23 AM

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जा रही है. 8 नवंबर से शुरू होने वाली इस टी20 सीरीज में चार मैच खेले जाएंगे, और यह भारतीय फैंस के लिए एक मौका होगा अपनी टीम को एक बार फिर से जीत की राह पर देखने का. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें टेस्ट सीरीज के लिए चुने गए खिलाड़ी शामिल नहीं हैं.

कब और कहां खेला जाएगा India vs South Africa टी20 सीरीज?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह टी20 सीरीज 8 नवंबर से शुरू होकर 15 नवंबर तक चलेगी. सीरीज का पहला मैच डरबन में होगा, इसके बाद 10 नवंबर को दूसरा मैच गेकेबरहा में, 13 नवंबर को तीसरा मैच सेंचुरियन में और 15 नवंबर को चौथा और आखिरी मैच जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा. सभी मैच भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे से शुरू होंगे, जबकि टॉस का समय रात 9:00 बजे रहेगा.

टी20 सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज

दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बाद भारतीय टीम सीधे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज खेलेगी, जो 22 नवंबर से शुरू होगी. यह 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए आगामी टेस्ट चैंपियनशिप के लिए अहम मानी जा रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए अपने घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन का एक और अवसर होगी.

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें

इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे. टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संयोजन देखने को मिलेगा. स्क्वॉड में संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह जैसे युवा खिलाड़ी हैं, जबकि अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ी टीम की मजबूती बढ़ाएंगे. गेंदबाजी विभाग में अर्शदीप सिंह और यश दयाल के साथ स्पिनर रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं.

दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमान एडेन मार्करम के हाथों में होगी, और इसमें डेविड मिलर, मार्को यानसन, केशव महाराज जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं. उनके पास मजबूत बल्लेबाजी और गेंदबाजी का संयोजन है, जो भारतीय टीम के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है.

India vs South Africa टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला टी20 - 8 नवंबर, डरबन, रात 9:30 बजे

दूसरा टी20 - 10 नवंबर, गेकेबरहा, रात 9:30 बजे

तीसरा टी20 - 13 नवंबर, सेंचुरियन, रात 9:30 बजे

चौथा टी20 - 15 नवंबर, जोहान्सबर्ग, रात 9:30 बजे

अगला लेख