Begin typing your search...

न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद अनुष्का के पास पहुंचे विराट, कृष्णा दास कीर्तन इवेंट में साथ आए नजर

Virat Kohli: भारत को पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार का सामनान करना पड़ा. इस हार के बाद विराट कोहली अपनी पत्नी के साथ मुंबई के एक कीर्तन इवेंट में पहुंचे.

न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद अनुष्का के पास पहुंचे विराट, कृष्णा दास कीर्तन इवेंट में साथ आए नजर
X
Virat Kohli and Anushka Sharma
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 21 Oct 2024 10:49 AM IST

Virat Kohli : टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के पहले मुकाबले में बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में करारी हार झेली. यह मैच पांचवें दिन न्यूजीलैंड ने आठ विकेट से जीत लिया. हालांकि, हार के बावजूद कप्तान विराट कोहली का ध्यान पूरी तरह से केंद्रित और संतुलित नजर आया, क्योंकि मैच के बाद वे मुंबई के लिए रवाना हो गए.

इवेंट में पहुंचे विराट

20 अक्टूबर को पूरे देश में करवाचौथ का त्योहार मनाया गया, और विराट कोहली और उनकी पत्नी, बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा, ने इस मौके पर एक अलग ही अंदाज में इसे मनाया. दोनों मुंबई में आयोजित कृष्णा दास कीर्तन इवेंट में एक साथ नजर आए. विराट और अनुष्का कई बार इस प्रकार के इवेंट्स में भाग लेते रहे हैं, और इस बार भी वे पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ कीर्तन में लीन दिखाई दिए. इस दौरान उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिन्हें फैंस ने खूब सराहा.

मैच के बाद मिले छोटे से ब्रेक में विराट ने इस इवेंट में हिस्सा लेकर खुद को मानसिक रूप से रिलैक्स किया. हालांकि, उन्हें जल्दी ही टीम इंडिया से जुड़ना है, क्योंकि सीरीज़ का दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर से पुणे में खेला जाना है. पहले और दूसरे टेस्ट के बीच ज्यादा समय न होने के बावजूद विराट का यह कीर्तन इवेंट में शामिल होना बताता है कि वे अपनी निजी और प्रोफेशनल जिंदगी को कितने संतुलित ढंग से संभालते हैं.

पहले टेस्ट की बात करें तो विराट कोहली ने दूसरी पारी में 70 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी, जिससे टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में आने का मौका मिला. हालांकि, टीम अंत में हार गई, लेकिन उनकी इस पारी को लंबे समय तक याद किया जाएगा.

अगला लेख