Begin typing your search...

AFG vs NZ: एक मैच खेलने आईं विदेशी टीमें, मैदान के बुरे हाल ने कर दिया परेशान

अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने के लिए न्यूजीलैंड की टीम नोएडा में है लेकिन मैच के दूसरे दिन तक भी टॉस ही नहीं हो सका है क्योंकि अब तक ग्राउंड ही तैयार नहीं हो पाया है.

AFG vs NZ: एक मैच खेलने आईं विदेशी टीमें, मैदान के बुरे हाल ने कर दिया परेशान
X
Noida Stadium
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 10 Sept 2024 2:18 PM

अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम को भारत से बहुत मदद मिलती रही है. इस विदेशी टीम का होम ग्राउंड भी नोएडा में है. ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम अफगानिस्तान से एक टेस्ट मैच की सीरीज खेलने के लिए भारत के नोएडा शहर में है. हालांकि, हालात ऐसे हैं कि पिच खराब होने के चलते अब तक मैच ही नहीं शुरू हो पाया है. आज मैच का दूसरा दिन है लेकिन अभी तक पिच और पूरा ग्राउंड ऐसी हालत में है कि कोई भी टीम मैच शुरू करवाने के लिए तैयार नहीं हो रही है. अभी तक इस पिच को सुखाया ही नहीं जा सका है जबकि इतनी ज्यादा बारिश भी नहीं हुई है. अभी तक इस मैच को शुरू करने के लिए टॉस भी नहीं हो पाया है.

अंतरराष्ट्रीय मैच में इस तरह के हालात की वजह से आयोजकों की जमकर बदनामी भी हो रही है. अब हालात ऐसे हैं कि यह मुकाबला रद भी किया जा सकता है. बता दें कि यह मैच शहीद विजय सिंह खेल परिसर में खेला जाना है. जल निकासी की खराब व्यवस्था, गीले ग्राउंड और बेकार सुविधाओं के चलते इस मैच के पहले दिन का खेल टॉस कराए बिना ही रद कर दिया गया. इससे पहले दोनों ही टीमों को प्रैक्टिस का मौका भी नहीं मिला था. सोमवार को तो बारिश भी नहीं हुई थी लेकिन मैदान गीला ही था.

'दोबारा कभी नहीं आएंगे यहां'

साथ ही, इस ग्राउंड का स्टाफ भी अनुभवहीन है ऐसे में उसके लिए मैदान को तैयार कर पाना भी मुश्किल नजर आ रहा है. सोमवार को अंपायरों ने कुल 6 बार पिच का निरीक्षण किया लेकिन एक भी बार उम्मीद नजर नहीं आई. अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट को मैदान में काम कर रहे कर्मचारियों से भी नाराज नजर आए क्योंकि मैदान को सुखाने के लिए टेबल फैन का इस्तेमाल किया जा रहा है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के एक अधिकारी ने तो यहां तक कह दिया कि यहां बहुत गड़बड़ी है और अब वे यहां कभी वापस नहीं आएंगे.

ACB के अधिकारियों का कहना है कि स्टेडियम और प्रशासन से जुड़े लोगों से पहले ही बात की गई थी और उन्होंने भरोसा दिलाया था कि मैच के लिए सबकुछ तैयार मिलेगा. आपको बता दें कि यह मैदान ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओर से चलाया जाता है. साल 2016 में इसी मैदान पर दलीप ट्रॉफी का मैच पिंक बॉल से खेला गया था. अफगानिस्तान की टीम लंबे टाइम से इसे अपने घरेलू मैदान के रूप में इस्तेमाल करती रही है. हालांकि, बीसीसीआई यहां अपना कोई मैच नहीं कराती है क्योंकि साल 2017 में मैच फिक्सिंग के चलते बीसीसीआई ने इस मैदान को बैन कर दिया था.

अगला लेख