रोहित शर्मा के रिप्लेस के तौर पर देखे जा रहे इस ओपनर का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया में 7 रन बनाकर हुए आउट
अभिमन्यु ईश्वरन का पहले मैच में असफल होना उनकी स्थिति के लिए चिंताजनक है, क्योंकि वे रोहित शर्मा के विकल्प के तौर पर देखे जा रहे थे. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत से पहले अभ्यास मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना सभी खिलाड़ियों के लिए बेहद अहम है. ऐसे में ईश्वरन को आने वाले मैचों में बेहतर प्रदर्शन कर अपनी क्षमता को साबित करना होगा ताकि उन्हें भारतीय टीम में स्थायी स्थान मिल सके.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चयनित 15 सदस्यीय भारतीय टीम में बंगाल के प्रतिभाशाली ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन को कप्तान रोहित शर्मा के संभावित विकल्प के तौर पर शामिल किया गया था. खबरें हैं कि आगामी टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले से रोहित शर्मा बाहर हो सकते हैं, ऐसे में ईश्वरन को एक संभावित ओपनर के रूप में देखा जा रहा था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में खेले गए पहले अभ्यास मैच में ही उन्होंने निराशाजनक प्रदर्शन किया और महज 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
अभ्यास मैच में ईश्वरन की पहली परीक्षा
भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच एक अभ्यास मैच खेला जा रहा है. यह मैच भारतीय खिलाड़ियों के लिए टेस्ट सीरीज से पहले खुद को साबित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर माना जा रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया ए टीमों के बीच खेले जाने वाले इस फर्स्ट क्लास मैच में भारत की ओर से कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जिनका चयन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी हुआ है. इन्हीं में से एक नाम अभिमन्यु ईश्वरन का है, जिन्हें रोहित के बैकअप के रूप में टीम में शामिल किया गया था. हालांकि, अपनी इस पहली पारी में वे बड़े स्कोर तक पहुंचने में असफल रहे और सिर्फ 30 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट हो गए.
टीम इंडिया के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी रहे असफल
ईश्वरन के अलावा इंडिया ए के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा. गायकवाड़, जो इस मैच में टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, दूसरे ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गए. उन्हें जॉर्डन बकिंघम ने विकेटकीपर जॉश फिलिप के हाथों कैच आउट कराया. गायकवाड़ के टेस्ट टीम में चयन नहीं होने पर पहले से ही कई सवाल खड़े हो रहे थे, और इस प्रदर्शन ने उनके फॉर्म पर और अधिक संदेह पैदा कर दिया है.
पहले सेशन में इंडिया ए का संघर्ष
ऑस्ट्रेलिया ए टीम के कप्तान नाथन मैकस्वीनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया और यह फैसला कारगर साबित हुआ. इंडिया ए को दूसरे ओवर में ही गायकवाड़ के रूप में पहला झटका लग गया, जिसके बाद साई सुदर्शन ने पारी को संभालने का प्रयास किया. हालांकि, टीम का स्कोर 17 रन तक पहुंचते ही दूसरा झटका अभिमन्यु ईश्वरन के रूप में लगा, जो 7 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद तीसरे विकेट के रूप में साई सुदर्शन भी 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. बाबा इंद्रजीत और देवदत्त पडिक्कल ने पारी को संभालने का प्रयास किया और 38 रन की साझेदारी की, लेकिन लंच से पहले ही 71 के स्कोर पर चौथा विकेट भी गिर गया.
लंच ब्रेक तक की स्थिति
लंच ब्रेक तक इंडिया ए टीम का स्कोर 30 ओवर में 4 विकेट पर 76 रन रहा. देवदत्त पडिक्कल 35 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे, जबकि ईशान किशन 4 रन के निजी स्कोर पर उनका साथ दे रहे थे. इन शुरुआती झटकों के बाद टीम को एक मजबूत साझेदारी की आवश्यकता है ताकि आगामी मैचों में टीम बेहतर प्रदर्शन कर सके.