Begin typing your search...

वो 5 बल्लेबाज जिन्होंने सबसे कम उम्र में जड़े 8 वनडे शतक, इस खिलाड़ी से पीछे हो गए सचिन

5 batsmen who scored 8 ODI centuries at youngest age: अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने भी कम उम्र में शतकों का बड़ा मुकाम हासिल किया है. उन्होंने सोमवार (11 नवंबर) को उन खिलाड़ियों की सूची में स्थान बना लिया है, जिन्होंने सबसे कम उम्र में 8 वनडे शतक जड़े हैं. इस लेख में हम ऐसे ही 5 बल्लेबाजों के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने कम उम्र में यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की.

वो 5 बल्लेबाज जिन्होंने सबसे कम उम्र में जड़े 8 वनडे शतक, इस खिलाड़ी से पीछे हो गए सचिन
X
Sachin Tendulkar and Rehmanullah Gurbaz
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 12 Nov 2024 9:49 AM

5 batsmen who scored 8 ODI centuries at youngest age: वनडे क्रिकेट आज भी बल्लेबाजों के लिए सबसे लोकप्रिय फॉर्मेट में से एक है. भले ही टी20 क्रिकेट का प्रभाव तेजी से बढ़ा है, लेकिन वनडे में 50 ओवरों के खेल में बल्लेबाजों को बड़ी पारियां खेलने का मौका मिलता है. यही कारण है कि इस फॉर्मेट में कई खिलाड़ियों ने युवा उम्र में ही शतकों की झड़ी लगा दी. इस लेख में हम उन पांच बल्लेबाजों की बात करेंगे जिन्होंने सबसे कम उम्र में 8 वनडे शतक पूरे किए. इनमें अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज का नाम हाल ही में शामिल हुआ है, जिन्होंने हाल ही में इस सूची में जगह बनाई.

1. क्विंटन डी कॉक (22 साल 312 दिन)

दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक ने वनडे क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 8 शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने 22 साल और 312 दिन की उम्र में यह कीर्तिमान स्थापित किया था. डी कॉक की बल्लेबाजी की शैली और आक्रामकता ने उन्हें वनडे क्रिकेट का एक प्रमुख बल्लेबाज बना दिया है. उन्होंने इस उपलब्धि के साथ सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था और आज भी वह वनडे में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

2. रहमानुल्लाह गुरबाज (22 साल 349 दिन)

अफगानिस्तान के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने हाल ही में सबसे कम उम्र में 8 वनडे शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा. गुरबाज ने यह उपलब्धि 22 साल 349 दिन की उम्र में हासिल की, जब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए यह शतक लगाया. गुरबाज की इस उपलब्धि ने उन्हें एक उभरते हुए सितारे के रूप में स्थापित कर दिया है.

3. सचिन तेंदुलकर (22 साल 357 दिन)

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में कुल 49 शतक लगाए, जिनमें से 8 शतक उन्होंने 22 साल और 357 दिन की उम्र तक पूरे कर लिए थे. सचिन ने 1996 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना आठवां शतक लगाया था और इस उम्र में इतने शतक लगाने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे. उनकी यह उपलब्धि आज भी युवा खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा है.

4. विराट कोहली (23 साल 07 दिन)

वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले विराट कोहली ने 23 साल और 7 दिन की उम्र में 8वां शतक लगाया था. 2008 में करियर की शुरुआत करने के बाद विराट ने कुछ ही सालों में अपनी पहचान बना ली थी और आज वह दुनिया के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं. कोहली का सफर वनडे क्रिकेट में शतकों के मामले में हमेशा प्रेरणादायक रहा है.

5. बाबर आजम (23 साल 280 दिन)

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने अपनी बेहतरीन तकनीक और स्थिरता के साथ विश्वभर में पहचान बनाई है. बाबर ने अपने वनडे करियर में 23 साल 280 दिन की उम्र में 8वां शतक लगाया था. हालांकि, उनके मौजूदा फॉर्म में कुछ उतार-चढ़ाव आया है, लेकिन उस समय वह लगातार बड़ी पारियां खेल रहे थे.

इन सभी खिलाड़ियों ने युवा उम्र में ही वनडे क्रिकेट में शतकों का एक अनोखा कीर्तिमान स्थापित किया और आज भी क्रिकेट प्रशंसकों के दिलों पर राज कर रहे हैं. उनकी यह उपलब्धियां उन्हें विश्व क्रिकेट में विशेष स्थान दिलाती है

अगला लेख