Begin typing your search...

3 सबसे यंग खिलाड़ी जो IPL मेगा ऑक्शन में हुए शॉर्टलिस्ट, 2 की उम्र 15 से भी कम

3 youngest players shortlisted in IPL mega auction: आईपीएल हमेशा से युवा क्रिकेटरों के लिए अपने सपनों को सच करने का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म रहा है. वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे और आंद्रे सिद्धार्थ जैसे खिलाड़ी न केवल अपने राज्यों बल्कि पूरे देश का गौरव बढ़ा रहे हैं. ये खिलाड़ी आने वाले समय में क्रिकेट की दुनिया में बड़ा नाम बना सकते हैं. आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में इनके चयन पर सबकी नजरें होंगी.

3 सबसे यंग खिलाड़ी जो IPL मेगा ऑक्शन में हुए शॉर्टलिस्ट, 2 की उम्र 15 से भी कम
X
vaibhav suryavanshi
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 17 Nov 2024 10:32 AM IST

3 youngest players shortlisted in IPL mega auction : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने हमेशा से युवा खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मंच उपलब्ध कराया है, जहां वे अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने पेश कर सकते हैं. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में भी युवा खिलाड़ियों का बोलबाला है. इस बार 574 खिलाड़ियों की लिस्ट में कई युवा सितारे शामिल हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा तीन ऐसे खिलाड़ियों की हो रही है, जिनकी उम्र 15 साल से कम है. इन खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और प्रदर्शन से क्रिकेट जगत का ध्यान खींचा है. आइए, जानते हैं इन तीन होनहार खिलाड़ियों के बारे में.

1. वैभव सूर्यवंशी (13 साल और 233 दिन)

बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने सबसे युवा खिलाड़ी के तौर पर आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में जगह बनाई है. महज 13 साल की उम्र में उन्होंने कई बड़े कारनामे किए हैं. हाल ही में भारतीय अंडर-19 टीम के लिए खेलते हुए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 62 गेंदों में शानदार 104 रन बनाए. इसके अलावा, रणजी ट्रॉफी 2024-25 के सीजन में भी उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीता है. अब तक खेले गए 5 फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 100 रन बनाए हैं. इतनी छोटी उम्र में उनकी क्रिकेट समझ और प्रदर्शन उन्हें बेहद खास बनाती है.

2. आयुष म्हात्रे (17 साल और 122 दिन)

आयुष म्हात्रे ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत में नाम कमाया है. महाराष्ट्र के खिलाफ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 172 रन की पारी खेलने के बाद वह चर्चा में आए. इसके अलावा, कूच बिहार अंडर-19 टूर्नामेंट 2023/24 में भी उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा. आयुष ने 611 रन बनाए, जिसमें दो शतक शामिल थे. फिलहाल वे रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में खेल रहे हैं और अपनी प्रतिभा को और निखार रहे हैं. उनके मजबूत डिफेंस और आक्रामक शॉट्स ने उन्हें आईपीएल टीमों के लिए एक संभावित पसंद बना दिया है.

3. आंद्रे सिद्धार्थ (18 साल और 129 दिन)

तमिलनाडु के बल्लेबाज आंद्रे सिद्धार्थ अपनी तकनीक और स्थिरता के लिए जाने जाते हैं. कूच बिहार अंडर-19 टूर्नामेंट में उन्होंने 46.44 की औसत से 418 रन बनाए, जिसमें एक दोहरा शतक (218 रन) शामिल था. रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में भी उन्होंने प्रभावित किया है, जहां उन्होंने पांच मैचों में 372 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 94 रन रहा है. आंद्रे की निरंतरता और दबाव में बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता उन्हें आईपीएल 2025 में एक मजबूत दावेदार बनाती है.

अगला लेख