Begin typing your search...

IPL के पिछले सीजन में कुंवारे रहने वाले इन 3 खिलाड़ियों की हो गई शादी, 2025 में पत्नी संग आएंगे नजर

IPL 2025: वेंकटेश अय्यर, राशिद खान और चेतन सकारिया, तीनों खिलाड़ियों ने शादी के बाद अपने जीवन में बड़ा बदलाव किया है. आईपीएल 2025 के सीजन में इनकी पत्नी न केवल इन्हें चीयर करेंगी बल्कि इनके खेल को भी बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभा सकती हैं. मैदान के भीतर और बाहर यह नया जीवन इन्हें और प्रेरित करेगा. आईपीएल का हर सीजन नई कहानियां और यादगार पल लेकर आता है, और इन तीन खिलाड़ियों के लिए यह सीजन व्यक्तिगत और पेशेवर दोनों स्तरों पर खास होगा.

IPL के पिछले सीजन में कुंवारे रहने वाले इन 3 खिलाड़ियों की हो गई शादी, 2025 में पत्नी संग आएंगे नजर
X
IPL 2025
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 19 Nov 2024 11:21 AM IST

आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन इस सप्ताह के अंत में आयोजित होने जा रहा है, जहां 550 से ज्यादा खिलाड़ियों के भविष्य का फैसला होगा. इस बार कई ऐसे खिलाड़ी भी मैदान में होंगे जिन्होंने आईपीएल 2024 में बतौर कुंवारे खिलाड़ी खेला था, लेकिन अब शादी के बाद वे नए जोश के साथ मैदान में उतरने को तैयार हैं. इस लेख में हम ऐसे तीन खिलाड़ियों पर बात करेंगे, जिन्होंने हाल ही में शादी की है और अगले सीजन में अपनी पत्नी के साथ नई शुरुआत करेंगे.

1. वेंकटेश अय्यर – केकेआर के सितारे का नया अध्याय

वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2024 सीजन के खत्म होने के कुछ ही दिनों बाद 31 जून 2024 को फैशन डिजाइनर श्रुति रघुनाथन से शादी की. वेंकटेश ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और टीम को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई. हालांकि, केकेआर ने उन्हें रिटेन नहीं किया है, लेकिन संभावना है कि मेगा ऑक्शन में वह फिर से केकेआर का हिस्सा बन सकते हैं या किसी और टीम में शामिल होंगे.

2. राशिद खान – पारंपरिक अंदाज में हुई शादी

अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने इस साल 3 अक्टूबर को काबुल में पारंपरिक पश्तून रीति-रिवाज से शादी की. खास बात यह थी कि उनके तीन भाइयों ने भी उसी दिन शादी की. यह समारोह काबुल के इंपीरियल कॉन्टिनेंटल होटल में हुआ, जिसमें अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम के कई खिलाड़ी शामिल हुए. राशिद खान को गुजरात टाइटंस ने 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है, और वह अपनी टीम के साथ अगले सीजन में धमाल मचाने को तैयार हैं. उनकी पत्नी की मौजूदगी से उनके खेल में और ऊर्जा देखने को मिल सकती है.

3. चेतन सकारिया – प्यार से भरे रिश्ते की शुरुआत

भारतीय तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने जुलाई 2024 में अपनी लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड मेघना जामबूचा से शादी की. शादी से पहले दोनों कई बार साथ नजर आए थे और दिसंबर 2023 में इनकी सगाई हुई थी. चेतन ने अपनी निजी जिंदगी में स्थिरता पाकर अब अगले आईपीएल सीजन में अपनी प्रतिभा को और निखारने की योजना बनाई है. अगर मेगा ऑक्शन में कोई टीम उन्हें चुनती है, तो वह 2025 में अपनी पत्नी के साथ एक नया अध्याय शुरू करेंगे.

अगला लेख