Salim-Javed ने चुराई 'Sholay' की कहानी! Amit Aryan के आरोपों का Dharmendra ने दिया करारा जवाब
कॉमेडी टीवी शो 'एफआईआर' राइटर अमित आर्यन इन दिनों अपने इंटरव्यू के लिए चर्चा में बने हुए है. उन्होंने डिजिटल कॉमेंट्री के साथ के साथ बातचीत के दौरान कुछ विवादित बयान भी दिए. जिसमे से एक सलीम-जावेद को लेकर उन्होंने कहा है कि वह नॉन राइटर है साथ उन पर फिल्म शोले की कहानी कॉपी करने का आरोप लगाया है. जिसकी तुलना 'मेरा गांव मेरा देश' से की गई है.

दिग्गज स्टार धर्मेंद्र ने कॉमेडी टीवी शो 'एफआईआर' (F.I.R) राइटर अमित आर्यन के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया दी है. जिसमें उन्होंने बॉलीवुड की जानी-मानी जोड़ी सलीम खान और जावेद अख्तर को 'नॉन राइटर' करार दिया था और उन पर कहानियां चोरी करने का आरोप लगाया था. अमित ने सलीम-जावेद की सबसे आइकोनिक मास्टरपीस 'शोले' को लेकर दावा किया है कि वह राज खोसला की फिल्म 'मेरा गांव मेरा देश' की कॉपी है.
अब ज़ूम के साथ इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने अमित के कंट्रोवर्सिअल बयान का जवाब दिया है. उन्होंने कहा, 'मैंने दोनों फिल्मों में काम किया है और मुझे दोनों फिल्मों में कोई एक जैसी बात नजर नहीं आई. हां, एक चीज जो सिमिलर थी वह था फिल्म के विलेन का किरदार. एक में जब्बर सिंह था और दूसरे में गब्बर सिंह था.' जहां अमजद खान ने गब्बर सिंह की भूमिका निभाई थी. वहीं विनोद खन्ना डाकू जब्बर सिंह के किरदार में नजर आए थे.
डाकू जब्बर सिंह और गब्बर सिंह
अमित ने 'शोले' की तुलना 'मेरा गांव मेरा देश' से करते हुए बताया था कि 'शोले' में एक आदमी दिखाया गया है, जिसके हाथ काट दिए गए थे और उसके परिवार को एक डकैत ने खत्म कर दिया था, जो अन्य व्यक्तियों के जरिए से अपना बदला लेने की कोशिश कर रहा था.' उन्होंने आगे कहा कि यही चीज साल 1971 में आई 'मेरा गांव मेरा देश' में भी दिखाई गई है. जिसमें एक्टर जयंत एक आर्मी रिटायर्ड होते है जिसका एक हाथ काट दिया गया गया था. जो बाद में गिरफ्तार हुए एक चोर (धर्मेंद्र) को अच्छा नागरिक बनाकर गांव में लाते हैं और डाकू जब्बर सिंह से बदला लेने को कहते हैं. अमित के मुताबिक साल 1975 में आई धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'शोले' की कहानी 'मेरा गांव मेरा देश' से कॉपी की गई है. सिर्फ इतना ही नहीं अमित ने अपने विवदित बयान में सलीम और जावेद को एक बेहतर बिजनेसमैन और सेल्समैन बताया. उन्होंने कहा,'सलीम और जावेद बेहतर बिजनेसमैन और सेल्समैन हैं क्योंकि वे जानते थे कि किसी चीज़ को कैसे बेचना है और उसे अच्छे से कैसे बताना है.'
कपिल पर साधा था निशाना
डिजिटल कॉमेंट्री के साथ अपने इस इंटरव्यू में अमित ने कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर भी निशाना साधा था. उन्होंने उनके नेटफ्लिक्स शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को इतिहास का सबसे खराब शो बताया था. अमित ने कहा था कि शो को चलाने के लिए उनके पास कोई वजह नहीं है बस शो सपोर्टिव रोल्स की वजह से चल रहा है. उन्होंने कपिल के शो पर गंदगी फैलाने का भी आरोप लगाया था और कहा था कि यह इस शो के मेल आर्टिस्ट फीमेल कॉस्ट्यूम पहकर बेल्ट से नीचे की बातें करते है.
बता दें कि अमित को कॉमेडी टीवी शो 'एफआईआर' के अलावा 'ये इन दिनों की बात है' 'लापता गंज' और 'डू नॉट डिस्टर्ब' जैसे शो और फिल्में के लिए बतौर राइटर जाना जाता है.