Begin typing your search...

भूलकर भी बेडरूम में न रखें ये चीजें, वास्तु दोष कम कर देता पति-पत्नी के बीच प्यार

Vastu Tips Bedroom: बेडरूम में कुछ खास बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं ऐसी कौन सी चीजें हैं जिन्हें बेडरूम में रखने से बचना चाहिए.

भूलकर भी बेडरूम में न रखें ये चीजें, वास्तु दोष कम कर देता पति-पत्नी के बीच प्यार
X
Bdroom
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 29 Sept 2024 10:43 AM

Vastu Tips Bedroom: वास्तु शास्त्र में घर के हर हिस्से को खास महत्व दिया गया है, खासकर बेडरूम का. यह वह जगह है जहां पति-पत्नी अपने रिश्ते को संवारते हैं और दिनभर की थकान से आराम पाते हैं. लेकिन अगर बेडरूम में वास्तु दोष हो, तो इसका नकारात्मक असर दाम्पत्य जीवन पर पड़ सकता है.

वास्तु दोष के कारण पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों पर झगड़े होने लगते हैं, प्रेम में कमी आ जाती है, और रिश्तों में दूरियां बढ़ सकती हैं.

1. धारदार और नुकीली चीजें

बेडरूम में कभी भी धारदार या नुकीली चीजें नहीं रखनी चाहिए. इनमें चाकू, कैंची, या कोई भी अन्य धारदार वस्तुएं शामिल होती हैं. ऐसा माना जाता है कि ये वस्तुएं नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाती हैं और दाम्पत्य जीवन में कलह का कारण बनती हैं. इसके अलावा, नुकीले शोपीस भी बेडरूम में न रखें. इनकी जगह आप हल्की और सौम्य सजावटी चीजें लगा सकते हैं​.

2. आईना (मिरर) का गलत स्थान

अगर आपके बेडरूम में आईना है, तो यह ध्यान रखें कि वह बिस्तर के ठीक सामने न हो. वास्तु शास्त्र के अनुसार, रात में सोते वक्त शरीर का प्रतिबिंब दिखना वास्तु दोष का कारण बन सकता है, जो पति-पत्नी के रिश्तों पर नकारात्मक असर डालता है. आईने को बेड से दूर रखें या सोते समय उसे ढक दें​.

3. खराब इलेक्ट्रॉनिक उपकरण

बेडरूम में खराब या बंद पड़े इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं रखने चाहिए. जैसे पंखा, एसी, या अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जो काम नहीं कर रहा हो, उसे तुरंत ठीक कराएं या हटा दें. इनसे नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है, जो पति-पत्नी के बीच अनबन का कारण बनती है​.

4. कांटेदार पौधे

कांटेदार पौधे, जैसे कैक्टस, वास्तु के अनुसार बेडरूम में नहीं रखने चाहिए. ये पौधे रिश्तों में तनाव और मनमुटाव को बढ़ाते हैं. आप इनके स्थान पर राधा-कृष्ण की तस्वीर या मूर्ति लगाकर सकारात्मकता बढ़ा सकते हैं, जिससे प्रेम में वृद्धि होती है​.

5. भगवान की क्रोधित मूर्तियां

बेडरूम में देवी-देवताओं की क्रोधित मुद्रा वाली मूर्तियां या तस्वीरें नहीं होनी चाहिए. इनसे नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है, जो घर के माहौल और पति-पत्नी के रिश्ते को प्रभावित करती हैं. इसके स्थान पर सौम्य और शांतिपूर्ण तस्वीरें लगाना बेहतर माना जाता है​.

उपाय: वास्तु दोष को कम करने के लिए क्या करें?

बिस्तर की दिशा: पति-पत्नी को सोते समय अपना सिर दक्षिण दिशा की ओर और पैर उत्तर दिशा की ओर रखना चाहिए. यह दिशा सकारात्मक ऊर्जा लाती है.

सजावट: बेडरूम में प्राकृतिक और सौम्य पेंटिंग्स लगाएं. जैसे, नदी, पहाड़, या फूलों की तस्वीरें. ये रिश्ते में शांति और प्रेम को बढ़ावा देती हैं​.

प्रवेश द्वार का ध्यान: बिस्तर को कभी भी बेडरूम के मुख्य दरवाजे के सामने न रखें. इससे वास्तु दोष उत्पन्न होता है​.

इन छोटे-छोटे वास्तु नियमों को ध्यान में रखकर आप अपने बेडरूम की ऊर्जा को सकारात्मक बना सकते हैं और पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत कर सकते हैं. वास्तु दोष से बचने के ये उपाय दाम्पत्य जीवन में प्रेम और सौहार्द्र बनाए रखने में मदद करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

अगला लेख