Begin typing your search...

सपने में शव दिखने से न हों परेशान, मिल सकते हैं ये शुभ संकेत; जानें क्या कहता है स्वप्न शास्त्र

कहा जाता है कि हर चीज का मतलब होता है. इस ही तरह हम जो सपने देखते हैं, उनके भी कई मायने होते हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि सपनों पर हमारा कंट्रोल नहीं है. क्या आपको कभी सपनों में लाश दिखाई दी है? अक्सर लोग इस तरह का सपना देख डर जाते हैं.

सपने में शव दिखने से न हों परेशान, मिल सकते हैं ये शुभ संकेत; जानें क्या कहता है स्वप्न शास्त्र
X
( Image Source:  freepik )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 7 Feb 2025 7:32 AM IST

सपने में शव देखने का अर्थ अलग-अलग संदर्भों में अलग हो सकता है.यह धार्मिक, मानसिक, और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी भिन्न हो सकता है. सामान्य तौर पर, सपने में शव या मृत शरीर देखना नकारात्मक संकेत माना जा सकता है, लेकिन यह हमेशा सच नहीं होता.

स्वप्न शास्त्र एक प्राचीन विज्ञान है जो सपनों के अर्थ और उनके संकेतों को समझने का प्रयास करता है. भारतीय संस्कृति और धर्म में स्वप्नों का बहुत महत्व है और इसे शुभ-अशुभ, चेतावनी, मार्गदर्शन, या भविष्यवाणी के रूप में देखा जाता है. स्वप्न शास्त्र का अध्ययन यह बताने की कोशिश करता है कि सपने क्यों आते हैं और उनका हमारे जीवन में क्या प्रभाव हो सकता है.

माना जाता है शुभ

हम सभी सपने देखते हैं. कहा जाता है कि सपने हमारी दिमागी उपज हैं. यानी हम जैसा सोचते हैं. वही हमें सोते समय दिखता है. इसलिए अक्सर कई बार सपनों का कोई तूक नहीं होता है. सपने में शव देखना शुभ माना जाता है. कुछ लोग मानते हैं कि शव का सपना एक नए अध्याय की शुरुआत को दर्शाता है.यह किसी पुराने या अतीत के हिस्से को छोड़ने का संकेत हो सकता है, ताकि आप नई दिशा में आगे बढ़ सकें.

बढ़ती है उम्र

अगर आपको सपने में किसी का शव नजर आए, तो घबराए नहीं. माना जाता है कि अगर आप किसी के मरने का सपना देखें, तो इससे उस व्यक्ति की उम्र बढ़ती है. इसलिए सपने में शव देखने पर परेशान नहीं होने की सलाह दी जाती है.

रोगमुक्त होने का संकेत

मान्यता है कि अगर कोई बीमार व्यक्ति सपने में शव या अर्थी देखता है, तो वह जल्द ही सही हो सकता है. यानी यह संकेत है कि उसकी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां खत्म होने वाली हैं.

नोट: यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं और स्वप्न दोष पर आधारित है. इसलिए किसी भी जानकारी पर भरोसा करने से पहले एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.

अगला लेख