Vinayaka Chaturthi 2024: जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और व्रत का महत्व, ऐसे पाएं भगवान गणेश का आशीर्वाद
हिंदू धर्म में चतुर्थी व्रत का विशेष महत्व माना गया है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की उपासना करने से व्यक्ति के सभी दुख और कष्ट दूर हो जाते हैं. इस दिन गणपति बप्पा की पूजा से व्यक्ति को सुख-समृद्धि, धन और ज्ञान का आशीर्वाद मिलता है. कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है,

Vinayaka Chaturthi 2024: हिंदू धर्म में चतुर्थी व्रत का विशेष महत्व माना गया है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की उपासना करने से व्यक्ति के सभी दुख और कष्ट दूर हो जाते हैं. इस दिन गणपति बप्पा की पूजा से व्यक्ति को सुख-समृद्धि, धन और ज्ञान का आशीर्वाद मिलता है. कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है, जो बहुत ही शुभ और विशेष होती है. इस दिन भगवान गणेश की पूजा करके भक्त अपने जीवन की कठिनाइयों को दूर कर सकते हैं.
विनायक चतुर्थी 2024 की तिथि और शुभ मुहूर्त
वैदिक पंचांग के अनुसार, कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 4 नवंबर 2024 की रात 11:24 बजे शुरू होकर 6 नवंबर की मध्यरात्रि 12:16 बजे समाप्त होगी. इस बार विनायक चतुर्थी का व्रत 5 नवंबर 2024, मंगलवार को रखा जाएगा. इस दिन भक्तजन व्रत रखकर भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करेंगे.
पूजा का शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा का शुभ मुहूर्त अभिजीत काल में होगा, जो सुबह 11:40 से दोपहर 12:30 तक रहेगा. इस समय में की गई पूजा बहुत ही फलदायी मानी जाती है. इसके अलावा, दान-पुण्य का भी महत्व है, जो सुबह 6:30 से 9:40 तक के रवि युग में करने का सुझाव दिया गया है. इस विशेष मुहूर्त में स्नान-दान और पूजा-पाठ से व्यक्ति को अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है.
विनायक चतुर्थी व्रत का धार्मिक महत्व
विनायक चतुर्थी व्रत के महत्व का वर्णन शास्त्रों में विस्तार से मिलता है. मान्यता है कि इस दिन भगवान गणेश की उपासना करने से व्यक्ति को जीवन में आने वाली सभी समस्याओं से मुक्ति मिलती है. भगवान गणेश को ज्ञान और समृद्धि का देवता माना गया है, इसलिए यह व्रत विशेषकर छात्रों के लिए अत्यधिक लाभकारी है. इस दिन दान-पुण्य करने से व्यक्ति को सुख-शांति का अनुभव होता है और जीवन में सकारात्मकता आती है. विनायक चतुर्थी का यह व्रत जीवन में सफलता, सौभाग्य और समृद्धि लाने में सहायक होता है.
डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.