Begin typing your search...

Utpanna Ekadashi 2024: भगवान विष्णू को बेहद पसंद है ये भोग, उत्पन्ना एकादशी के दिन चढ़ाएं ये प्रसाद

26 नवंबर 2024 को मार्गशीर्ष माह की उत्पन्ना एकादशी पर व्रत रखना अत्यंत शुभ माना गया है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस व्रत से मोक्ष की प्राप्ति होती है और घर में सुख-समृद्धि आती है.

Utpanna Ekadashi 2024: भगवान विष्णू को बेहद पसंद है ये भोग, उत्पन्ना एकादशी के दिन चढ़ाएं ये प्रसाद
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 25 Nov 2024 6:05 PM

Utpanna Ekadashi 2024: 26 नवंबर 2024 को मार्गशीर्ष माह की उत्पन्ना एकादशी पर व्रत रखना अत्यंत शुभ माना गया है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस व्रत से मोक्ष की प्राप्ति होती है और घर में सुख-समृद्धि आती है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करके उनकी कृपा पाने का यह सुनहरा अवसर है.

क्यों खास है उत्पन्ना एकादशी?

उत्पन्ना एकादशी से व्रत की शुरुआत करना सबसे शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इस व्रत से भगवान विष्णु प्रसन्न होकर भक्तों के सभी पाप हर लेते हैं. साथ ही उनके जीवन में खुशियों और धन-वैभव का आगमन होता है.

क्या लगाएं भोग?

भगवान विष्णु को पीला रंग अत्यंत प्रिय है. इसलिए उनकी पूजा में केला, पीली मिठाई और पंचामृत का भोग लगाएं.

1. पंचामृत: इसे दूध, दही, शहद, चीनी और घी से बनाएं.

2. तुलसी पत्ता: भगवान विष्णु को तुलसी के बिना भोग स्वीकार नहीं होता.

3. साबूदाने की खीर: इसे भोग में शामिल करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है.

4. फल और दूध: इन्हें पूजा थाली में शामिल करना भी शुभ है.

पूजा के दौरान जपें यह भोग मंत्र

भोग अर्पित करते समय निम्न मंत्र का जप अवश्य करें:

त्वदीयं वस्तु गोविन्द तुभ्यमेव समर्पये.

गृहाण सम्मुखो भूत्वा प्रसीद परमेश्वर..

इस मंत्र का अर्थ है कि जो कुछ भी हमारे पास है, वह भगवान का ही दिया हुआ है, और हम वही उन्हें समर्पित करते हैं.

लाभ

इस दिन व्रत करने और भगवान विष्णु को भोग लगाने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. साथ ही, करियर और धन से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं. अगर आप घर में शांति और समृद्धि चाहते हैं, तो इस एकादशी पर भगवान विष्णु की विधिवत पूजा अवश्य करें.

नोट: इस शुभ दिन पर पूजा विधि में दिए गए निर्देशों का पालन करें और भगवान विष्णु का आशीर्वाद पाएं.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

अगला लेख