लव मैरिज में आ रही रुकावटें? अपनाएं ये खास उपाय, घरवाले खुशी-खुशी करेंगे विदाई
सनातन धर्म में विवाह के महत्व को समझते हुए 8 प्रकार के विवाह का उल्लेख मिलता है, जिनमें आज के समय में मुख्यतः दो प्रकार के विवाह प्रचलित हैं- अरेंज मैरिज और लव मैरिज. लेकिन कई बार प्रेम विवाह करने में परिवार की असहमति या अन्य बाधाएं सामने आ जाती हैं. ऐसे में, प्रेम विवाह में सफलता पाने के लिए कुछ विशेष ज्योतिष उपाय बेहद लाभकारी साबित हो सकते हैं
Love Marriage Upay: सनातन धर्म में विवाह के महत्व को समझते हुए 8 प्रकार के विवाह का उल्लेख मिलता है, जिनमें आज के समय में मुख्यतः दो प्रकार के विवाह प्रचलित हैं- अरेंज मैरिज और लव मैरिज. लेकिन कई बार प्रेम विवाह करने में परिवार की असहमति या अन्य बाधाएं सामने आ जाती हैं. ऐसे में, प्रेम विवाह में सफलता पाने के लिए कुछ विशेष ज्योतिष उपाय बेहद लाभकारी साबित हो सकते हैं. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में, जो आपके प्रेम विवाह की राह को आसान बना सकते हैं.
शुक्रवार को मां दुर्गा की विशेष पूजा करें
यदि आप प्रेम विवाह में सफलता चाहते हैं, तो शुक्रवार के दिन सुबह स्नान कर लाल वस्त्र धारण करें. इसके बाद, मां दुर्गा के मंदिर जाकर उनके श्रृंगार का सामान अर्पित करें. इसे कम से कम 16 शुक्रवार तक करने से प्रेम विवाह में आने वाली बाधाएं दूर हो सकती हैं और इच्छित साथी के साथ विवाह के योग बन सकते हैं.
परिवार की सहमति के लिए करें यह उपाय
परिवार को प्रेम विवाह के लिए सहमत करने के लिए, हर गुरुवार भगवान विष्णु के मंदिर में जाकर पूजा करें और प्रसाद चढ़ाएं. इसके बाद इस प्रसाद को सभी में बांट दें. यह उपाय तीन महीने तक नियमित रूप से करने से परिवार का रुख सकारात्मक हो सकता है और वे प्रेम विवाह के लिए सहमति दे सकते हैं.
रविवार को करें विशेष उपाय
रविवार के दिन पीले कपड़े में 7 सुपारी, 7 हल्दी की गांठ, 7 गुड़ की डली, 70 ग्राम चने, 7 पीले सिक्के और एक विशेष यंत्र लेकर माता पार्वती की साधना करें. इन चीजों को 40 दिन तक अपने घर में रखें और फिर किसी सुहागन महिला को भेंट करें. मान्यता है कि इस उपाय से प्रेम विवाह में आ रही सभी रुकावटें दूर हो सकती हैं.-
डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.





