Begin typing your search...

इन राशियों को गलती से भी नहीं पहनना चाहिए काला धागा, वरना होगा भारी नुकसान!

अक्सर देखा जाता है कि लोग काले धागे का इस्तेमाल बुरी नजर से बचने और बुरी शक्तियों से दूर रहने के लिए करते हैं. ज्योतिष शास्त्र में काले धागे के कई लाभ बताए गए हैं, लेकिन हर राशि के जातक के लिए यह शुभ नहीं होता. आइए जानते हैं किन राशियों को काले धागे से बचना चाहिए और किनके लिए यह वरदान समान है.

इन राशियों को गलती से भी नहीं पहनना चाहिए काला धागा, वरना होगा भारी नुकसान!
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 16 Oct 2024 7:41 PM

अक्सर देखा जाता है कि लोग काले धागे का इस्तेमाल बुरी नजर से बचने और बुरी शक्तियों से दूर रहने के लिए करते हैं. ज्योतिष शास्त्र में काले धागे के कई लाभ बताए गए हैं, लेकिन हर राशि के जातक के लिए यह शुभ नहीं होता. आइए जानते हैं किन राशियों को काले धागे से बचना चाहिए और किनके लिए यह वरदान समान है.

मेष राशि (Aries)

मेष राशि के स्वामी मंगल देव माने जाते हैं, जिन्हें काले रंग से बैर होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मेष राशि के जातकों को काले धागे का प्रयोग करने से बचना चाहिए, क्योंकि यह उनके लिए अनिष्टकारी साबित हो सकता है. काले धागे का इस्तेमाल करने से मंगल ग्रह का शुभ प्रभाव कमजोर हो सकता है.

वृश्चिक राशि (Scorpio)

वृश्चिक राशि के अधिपति भी मंगल देव ही हैं, और उनके लिए काला रंग बेहद अशुभ माना जाता है. इस राशि के जातकों को काला धागा नहीं पहनना चाहिए, क्योंकि इससे जीवन में बाधाएं और परेशानियां आ सकती हैं. काले रंग से मंगल का शुभ प्रभाव समाप्त हो जाता है.

तुला, मकर और कुंभ राशियां

तुला राशि के स्वामी शनि देव हैं, जबकि मकर और कुंभ राशियों के स्वामी भी शनि देव ही हैं. इन राशियों के लिए काला धागा बेहद शुभ माना गया है. काले धागे का प्रयोग करने से इन जातकों को रोजगार में तरक्की और जीवन से दरिद्रता का नाश होता है. शनि देव की कृपा से जीवन में उन्नति के नए रास्ते खुलते हैं.

काला धागा कई लोगों के लिए वरदान साबित हो सकता है, लेकिन यह ध्यान रखना जरूरी है कि इसे हर कोई नहीं पहन सकता. मेष और वृश्चिक राशि के जातकों को काले धागे से बचना चाहिए, जबकि तुला, मकर और कुंभ राशि के जातकों के लिए यह लाभकारी है.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

अगला लेख