Begin typing your search...

हाथी पर सवार होकर आईं मां दुर्गा, देश भर में ऐसे मनाई जा रही चैत्र नवरात्रि | VIDEO

Chaitra Navratri 2025: आज देश भर में चैत्र नवरात्रि की मनाई जा रही है. नौ दिन के दिन इस उत्सव में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. पहला दिन देवी शैलपुत्री को समर्पित है. देश भर के मंदिरों में भारी संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. चैत्र नवरात्र से ही हिंदू नववर्ष की शुरुआत हो जाती है. वहीं प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए खास इंतजाम

हाथी पर सवार होकर आईं मां दुर्गा, देश भर में ऐसे मनाई जा रही चैत्र नवरात्रि | VIDEO
X
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 30 March 2025 8:57 AM

Chaitra Navratri 2025: देश भर में आज से हिन्दुओं के पवित्र त्योहार चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो गई है. 30 मार्च से नवरात्र का शुभारंभ हुआ और 6 अप्रैल को रामनवमी मनाई जाएगी. इन नौ दिनों मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. इस बार मां हाथी पर सवार होकर आई हैं. देश भर के मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही है.

नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री रूप की आराधना की जाती है. खास बात यह है कि चैत्र नवरात्र से ही हिंदू नववर्ष की शुरुआत हो जाती है. दिल्ली-एनसीआर समेत देश भर में स्थित मंदिरों में बहुत से वीडियो सामने आए हैं, जिसमें जय माता दी के जयकारे लगाकर भक्त मां के दर्शन के लिए पहुंचे हैं. कई जगहों पर विशेष हवन और यज्ञ की भी व्यवस्था की गई है.

पुरी में रेत से बनाई कलाकृति

ओडिशा के पुरी में रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने हिंदू नववर्ष यानी विक्रम संवत के अवसर पर रेत से कलाकृति बनाई.

आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ

राजधानी दिल्ली में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर में पूजा-अर्चना की जा रही है. भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं.

झंडेवालान मंदिर

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन झंडेवालान मंदिर में सुबह की आरती की गई. नवरात्रि के पहले दिन देवी दुर्गा की पूजा माता शैलपुत्री के रूप में की जाती है.

अष्टभुजी माता मंदिर

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन भक्तों ने वाराणसी के अष्टभुजी माता मंदिर में पूजा-अर्चना की.

माता वैष्णवों देवी मंदिर

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन जम्मू और कश्मीर में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में सुबह से भारी संख्या में भक्त मां के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.

मनसा देवी मंदिर

नवरात्रि के शुभ अवसर पर हरिद्वार के मां मनसा देवी मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. मंदिरों में आज माता की विशेष पूजा की जा रही है.

मुंबादेवी मंदिर

मुंबई स्थित मुंबादेवी मंदिर में चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मां की आरती की गई. उनका विशेष श्रृंगार किया गया और भोग लगाया गया.

मां कामाख्या मंदिर

नवरात्रि के पहले दिन असम के गुवाहाटी में स्थित मां कामाख्या मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे हुए हैं.

धर्म
अगला लेख