सूर्य देव इन 3 राशियों पर हमेशा रहते हैं मेहरबान, हर संकट में बनते हैं ढाल!
सूर्य देव को ग्रहों का राजा कहा जाता है, और उनकी ऊर्जा से सारा ब्रह्मांड प्रकाशित होता है. उनकी कृपा के बिना जीवन अधूरा है. हिंदू ज्योतिष के अनुसार, सूर्य देव सभी राशियों को अपनी ऊर्जा प्रदान करते हैं, लेकिन तीन राशियां ऐसी हैं, जो उनकी विशेष कृपा प्राप्त करती हैं

सूर्य देव को ग्रहों का राजा कहा जाता है, और उनकी ऊर्जा से सारा ब्रह्मांड प्रकाशित होता है. उनकी कृपा के बिना जीवन अधूरा है. हिंदू ज्योतिष के अनुसार, सूर्य देव सभी राशियों को अपनी ऊर्जा प्रदान करते हैं, लेकिन तीन राशियां ऐसी हैं, जो उनकी विशेष कृपा प्राप्त करती हैं. इन राशियों के जातकों का भाग्य हमेशा चमकता है. आइए जानते हैं सूर्य देव को प्रिय इन खास राशियों के बारे में.
धनु राशि
इस राशि के स्वामी गुरु बृहस्पति हैं, जिन्हें सूर्य देव का गुरु कहा जाता है. इसी वजह से धनु राशि के जातकों पर सूर्य और गुरु, दोनों का आशीर्वाद रहता है. ऐसे लोग हमेशा सकारात्मक ऊर्जा से भरे रहते हैं और उनका जीवन सम्मान और धन से भरपूर होता है. यह राशि लेखन, अध्यापन और व्यापार में अद्वितीय सफलता प्राप्त करती है. किसी भी चुनौती का सामना ये बुद्धिमानी और धैर्य के साथ करते हैं.
सिंह राशि
सिंह राशि सूर्य देव की स्वराशि है. इस राशि के जातकों का आत्मविश्वास और व्यक्तित्व बहुत प्रभावशाली होता है. इन्हें अपने जीवन में आर्थिक तंगी का सामना शायद ही कभी करना पड़ता है. सिंह राशि के लोग जन्मजात नेता होते हैं और करियर में सफलता की ऊंचाइयों को छूते हैं. सूर्य देव की कृपा से इनके जीवन में हर क्षेत्र में उन्नति होती है.
मेष राशि
मेष राशि के जातकों पर सूर्य देव की विशेष कृपा रहती है. ये लोग साहसी, ऊर्जावान और हमेशा अपने लक्ष्य को लेकर सजग रहते हैं. अपने काम को अंजाम तक पहुंचाना इनकी खासियत है. सूर्य देव की कृपा से इन्हें हर क्षेत्र में सफलता मिलती है. चाहे कोई भी काम हो, मेष राशि के जातक उसमें अपने झंडे गाड़ ही देते हैं.
सूर्य देव का आशीर्वाद कैसे पाएं?
अगर आप भी सूर्य देव की कृपा पाना चाहते हैं, तो रोज सुबह उगते हुए सूर्य को जल अर्पित करें. सूर्य मंत्र का जाप करें और लाल रंग के कपड़े या फूल चढ़ाएं. ऐसा करने से आपका भाग्य सूर्य की तरह चमकने लगेगा.
डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.