Begin typing your search...

शनिवार को करें ये 5 उपाय, शनि देव की कृपा से बदल जाएगी किस्मत, दूर होंगे सारे कष्ट

Shaniwar ke Upay: शनिवार का दिन धार्मिक दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूण होता है. हिंदू धर्म के लोगों के लिए यह बहुत खास होता है. इस दिन शनि देव की पूजा करने से आशीर्वाद प्राप्त होता है.

शनिवार को करें ये 5 उपाय, शनि देव की कृपा से बदल जाएगी किस्मत, दूर होंगे सारे कष्ट
X
Shani Dev
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 28 Sept 2024 10:08 AM

Shaniwar ke Upay: शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित होता है, और शनि देव को न्याय और कर्मफल का देवता माना जाता है. शनि की कृपा जिस व्यक्ति पर होती है, उसका जीवन समृद्धि, सुख और शांति से भर जाता है. वहीं, जिन पर शनि देव कुपित होते हैं, उन्हें जीवन में कई तरह के कष्टों का सामना करना पड़ता है. इसलिए शनिवार के दिन विशेष पूजा-पाठ और धार्मिक कर्म करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति के सभी दुःख दूर हो सकते हैं.

1. शनि देव की पूजा

शनिवार के दिन शनि देव की पूजा का विशेष महत्व है. शनि देव को तिल का तेल, काले तिल और लोहे का दान अर्पित करने से वे प्रसन्न होते हैं. इसके अलावा शनि देव के मंदिर में जाकर तेल चढ़ाएं और शनि देव के समक्ष दीपक जलाकर उनकी आरती करें. यह माना जाता है कि इससे शनि देव की कृपा प्राप्त होती है और व्यक्ति के जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होती हैं.

2. काले रंग के वस्त्र पहनें

शनिवार के दिन काले रंग के वस्त्र धारण करना शनि देव की कृपा पाने का एक सरल उपाय है. काला रंग शनि देव का प्रिय रंग माना जाता है और इस दिन काले वस्त्र पहनने से शनि देव का आशीर्वाद प्राप्त होता है. साथ ही, इससे जीवन में आने वाली विपत्तियों से भी रक्षा होती है.

3. जरुरतमंदों को दान करें

शनिवार को दान करना बेहद शुभ माना जाता है. विशेष रूप से इस दिन काले तिल, काले कपड़े, लोहा और तेल का दान करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. इसके अलावा, जरुरतमंदों को भोजन और वस्त्र दान करने से भी शनि की कृपा प्राप्त होती है. कहा जाता है कि जो व्यक्ति सच्चे मन से इस दिन दान करता है, उसे जीवन में कभी धन-संपत्ति की कमी नहीं होती.

4. पीपल के पेड़ की पूजा

शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करने से भी शनि देव का आशीर्वाद मिलता है. सुबह स्नान कर पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं और उसकी परिक्रमा करें. इससे जीवन की बाधाएं दूर होती हैं और शनि देव की कृपा प्राप्त होती है.

5. हनुमान जी की उपासना

शनि देव हनुमान जी के भक्तों पर विशेष कृपा करते हैं. शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने से शनि देव का प्रकोप शांत होता है और व्यक्ति को शनि दोष से मुक्ति मिलती है.

शनिवार को इन धार्मिक कार्यों को करने से शनि देव का आशीर्वाद मिलता है, और जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

अगला लेख