सास और बहू के बीच होती है तू तू मैं मैं? अपनाएं ये उपाय, दूर होगी अनबन
भारतीय परिवारों में सास और बहू का रिश्ता अक्सर नाजुक होता है. छोटी-छोटी गलतफहमियां भी कभी-कभी बड़े विवाद का रूप ले लेती हैं. मान्यता है कि जिस घर में सास-बहू का रिश्ता अच्छा होता है, वह घर तरक्की करता है.

Saas Bahu Relationship Astro Tips: भारतीय परिवारों में सास और बहू का रिश्ता अक्सर नाजुक होता है. छोटी-छोटी गलतफहमियां भी कभी-कभी बड़े विवाद का रूप ले लेती हैं. मान्यता है कि जिस घर में सास-बहू का रिश्ता अच्छा होता है, वह घर तरक्की करता है. अगर आपका परिवार भी ऐसे ही किसी मुश्किल से गुजर रहा है, तो ज्योतिष शास्त्र में बताए गए ये उपाय आपके काम आ सकते हैं.
सूर्योदय से पहले करें ये काम
सास-बहू के रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए सुबह सूर्योदय से पहले घर में झाड़ू लगाकर कचरा बाहर फेंकें. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. बहू को रोजाना जल में गुड़ मिलाकर सूर्यदेव को अर्घ्य देना चाहिए. यह उपाय रिश्तों में मिठास लाने में मदद करता है.
सकारात्मक माहौल के लिए खास उपाय
मंगलवार को बहू सूजी का हलवा बनाकर मंदिर के बाहर जरूरतमंदों को बांटे. सास और बहू दोनों को गले में चांदी की चेन पहनने की सलाह दी जाती है. ध्यान रखें कि दोनों सफेद चीजों का आपस में आदान-प्रदान न करें. इससे परिवार में सकारात्मकता बढ़ती है.
मां दुर्गा का आशीर्वाद ऐसे मिलेगा
सास-बहू के विवाद खत्म करने के लिए बहू मां दुर्गा को लाल रंग की साड़ी और चूड़ियां अर्पित करें और फिर इन्हें सास को भेंट करें. सास भी ऐसा कर सकती हैं. इससे रिश्ते मजबूत होंगे और मां दुर्गा का आशीर्वाद पूरे परिवार पर बना रहेगा.
राहु का प्रभाव करें कम
सास और बहू को रसोई में एक साथ भोजन करने की आदत डालनी चाहिए. बहू को पूजा के बाद हल्दी या केसर की बिंदी लगानी चाहिए. इससे राहु के दुष्प्रभाव कम होते हैं और घर में सुख-शांति बनी रहती है.
वैभव लक्ष्मी के लिए शुक्रवार का उपाय
शुक्रवार को बहू वैभव लक्ष्मी का पूजन करें और उन्हें 12 लाल व 12 हरी चूड़ियां अर्पित करें. इसके बाद चूड़ियां सास को भेंट करें और केसर युक्त खीर का भोग लगाकर सास को खिलाएं. इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.