Begin typing your search...

Rahu Gochar 2025: इन 3 राशियों को मिलेगा जबरदस्त लाभ, राहु बदलेंगे किस्मत का खेल

वैदिक ज्योतिष में राहु को छाया ग्रह माना गया है, जो हमेशा वक्री गति से चलते हैं यानी वह किसी राशि में पीछे की ओर बढ़ते हैं. राहु अभी मीन राशि में स्थित हैं, लेकिन 18 मई 2025 को वे शनि की राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे इस गोचर का प्रभाव कुछ राशियों के लिए विशेष लाभकारी साबित हो सकता है.

Rahu Gochar 2025: इन 3 राशियों को मिलेगा जबरदस्त लाभ, राहु बदलेंगे किस्मत का खेल
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 3 Nov 2024 8:38 PM

Rahu Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष में राहु को छाया ग्रह माना गया है, जो हमेशा वक्री गति से चलते हैं यानी वह किसी राशि में पीछे की ओर बढ़ते हैं. राहु अभी मीन राशि में स्थित हैं, लेकिन 18 मई 2025 को वे शनि की राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे इस गोचर का प्रभाव कुछ राशियों के लिए विशेष लाभकारी साबित हो सकता है. राहु करीब 18 महीने तक कुंभ राशि में रहेंगे और इस दौरान कुछ राशि वालों को खूब आर्थिक लाभ और करियर में तरक्की मिल सकती है. आइए जानते हैं किस-किस राशि पर पड़ेगा राहु के कुंभ में गोचर का शुभ प्रभाव.

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए राहु का गोचर 2025 में कुंभ राशि के एकादश भाव में होगा, जो अत्यधिक लाभकारी माना जाता है. इस गोचर के दौरान आपकी सभी इच्छाएं पूरी होने के संकेत हैं. लंबे समय से अटके कार्य इस अवधि में पूरे होंगे और आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. व्यापार और करियर में नए अवसर मिलेंगे और लाभ के कई मौके सामने आएंगे. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा और नए साल में वेतन में वृद्धि तथा प्रमोशन की संभावना रहेगी. यह समय मेष राशि के जातकों के लिए कार्यक्षेत्र में ऊंचाइयों को छूने का मौका लेकर आएगा.

कन्या राशि

कन्या राशि के लिए राहु का कुंभ राशि में गोचर छठे भाव में होगा जिसे शुभ माना गया है. राहु का यह गोचर कन्या राशि के जातकों को कई मुश्किलों से छुटकारा दिलाएगा. कार्यक्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे और कोर्ट-कचहरी के मामलों में जीत मिलने की संभावना है. खर्चों में कमी आएगी और परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा. आर्थिक क्षेत्र में सुधार के साथ ही राहु का यह गोचर नौकरीपेशा लोगों के लिए लाभकारी साबित होगा. आने वाला साल कन्या राशि के लिए समस्याओं से राहत और समृद्धि लाएगा.

धनु राशि

धनु राशि के लिए राहु का कुंभ राशि में गोचर तीसरे भाव में होगा, जो ज्योतिष में शुभ माना गया है. इस गोचर के दौरान आपके साहस, पराक्रम और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. रुके हुए काम पूरे होंगे और इच्छाओं की पूर्ति के कई अवसर मिलेंगे. व्यापार में नई योजनाएं सफल होंगी और नौकरीपेशा जातकों को करियर में तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे. राहु का यह गोचर धनु राशि वालों के लिए सफलता और समृद्धि का वर्ष लेकर आएगा.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

अगला लेख