Begin typing your search...

30 जून को मंगल का नक्षत्र परिवर्तन, इन राशियों के खुलेंगे बंद किस्मत के दरवाजे और अचानक धनलाभ के योग

नक्षत्रों की चाल भारतीय वैदिक ज्योतिष का एक महत्वपूर्ण भाग है. यह आकाश में स्थित 27 (या कुछ मतों में 28) नक्षत्रों की गति और उनके प्रभाव को दर्शाता है. नक्षत्रों की चाल को समझना जन्म-कुंडली बनाने, मुहूर्त निकालने और विभिन्न ज्योतिषीय गणनाओं के लिए आवश्यक होता है.

30 जून को मंगल का नक्षत्र परिवर्तन, इन राशियों के खुलेंगे बंद किस्मत के दरवाजे और अचानक धनलाभ के योग
X
( Image Source:  Freepik )
State Mirror Astro
By: State Mirror Astro

Updated on: 14 Jun 2025 11:28 AM IST

वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों और नक्षत्रों की चाल एक निश्चित समय में बदलती रहती है, जिससे कई तरह के शुभ और अशुभ दोनों ही तरह के योगों का निर्माण होता है. ग्रह राशि परिवर्तन करने के साथ-साथ नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं जिससे देश-दुनिया के साथ-साथ सभी 12 राशियों के लोगों के ऊपर इसका प्रभाव पड़ता है. आपको बता हैं कि पराक्रम, ऊर्जा और साहस के ग्रह माने जाने वाले ग्रह मंगल अभी सूर्यदेव की राशि सिंह और मघा नक्षत्र में मौजूद हैं.

30 जून को ग्रहों के सेनापति मंगल पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. मंगल के नक्षत्र परिवर्तन का असर सभी 12 राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा, जिसमें कुछ राशियों पर इसका प्रतिकूल तो कुछ पर अनुकूल प्रभाव देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं मंगल के पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश करने से किन-किन राशि वालों की किस्मत बदलने वाली है.

मेष राशि

मंगल का नक्षत्र परिवर्तन आने वाले समय में मेष राशि वालों के लिए बहुत ही शुभ और अनुकूल साबित होगा. इस दौरान आपके धन-दौलत में अपार बढ़ोतरी होने से संकेत हैं. आर्थिक संपन्नता में वृद्धि के योग हैं. कार्यों में सफलता मिलने की अच्छी संभावना है. इस दौरान आपको अपने वरिष्ठ अधिकारियों और सहयोगियों को भरपूर साथ मिलेगा. जिन लोगों का काम अटका हुआ है उनके कामों में तेजी आएगी और किसी बड़े लक्ष्य की प्राप्ति होगी.

सिंह राशि

सिंह राशि वालों को मंगल के नक्षत्र परिवर्तन करने से उनको अपने भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. समय आपके पक्ष में रहेगा. आय में जबरदस्त बढ़ोतरी और धन के लाभ के मौके मिलेंगे. इस दौरान अच्छी खबरें सुनने को मिल सकती है. जो लोग अपने धन का कहीं निवेश करना चाह रहे हैं उनके लिए यह समय अच्छा है. लाभ के भरपूर मौके मिलेंगे. परिवार में इस दौरान किसी सदस्य की तरफ से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है.

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए 30 जून का मंगल का नक्षत्र परिवर्तन बहुत ही शुभ और लाभकारी साबित होगा. इस परिवर्तन के आपके अंदर जोश, जुनून, साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ होगा. जो काम पिछले कई महीनों से पूरे नहीं पा रहे थे वह अब सफल होंगे. कार्यक्षेत्र में एक नई तरह की उपलब्धि मिलने की संभावना है. नया काम शुरू करने के लिए मंगल का नक्षत्र परिवर्तन मकर राशि वालों के लिए अच्छा रहेगा. करियर में एक नए तरह का मुकाम हासिल करने के मौका मिलेगा. तरक्की के नए-नए रास्ते खुलेंगे. भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होगी.

धर्म
अगला लेख