Margashirsha Month 2024: भगवान श्रीकृष्ण का प्रिय महीने में अपनाएं ये उपाय, हर समस्या का मिलेगा समाधान
हिंदी पंचांग का मार्गशीर्ष माह, जिसे अगहन भी कहा जाता है, आध्यात्मिक और धार्मिक दृष्टि से बेहद खास है. यह भगवान श्रीकृष्ण का प्रिय महीना माना जाता है. मान्यता है कि इस माह में किए गए पूजन, मंत्र जाप और धार्मिक कर्मकांड शुभ फल देते हैं.

Margashirsha Month 2024: हिंदी पंचांग का मार्गशीर्ष माह, जिसे अगहन भी कहा जाता है, आध्यात्मिक और धार्मिक दृष्टि से बेहद खास है. यह भगवान श्रीकृष्ण का प्रिय महीना माना जाता है. मान्यता है कि इस माह में किए गए पूजन, मंत्र जाप और धार्मिक कर्मकांड शुभ फल देते हैं. इस साल मार्गशीर्ष का शुभ आरंभ 16 नवंबर 2024 से हो रहा है. इस माह गंगा स्नान, भगवान श्रीकृष्ण की पूजा और विशेष उपायों का खास महत्व है.
गीता का पाठ करें
मार्गशीर्ष में श्रीमद्भगवद्गीता का पाठ करना अत्यंत शुभ माना गया है श्रीकृष्ण का आशीर्वाद पाने के लिए रोजाना गीता के एक या अधिक अध्याय पढ़ें. ऐसा करने से जीवन में चल रही समस्याएं दूर होती हैं.
लड्डू गोपाल की सेवा करें
इस महीने भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप, लड्डू गोपाल की सेवा का विशेष महत्व है. उन्हें प्रतिदिन स्नान कराकर नए वस्त्र पहनाएं और माखन-मिश्री का भोग लगाएं. यह साधना आपके दुखों को दूर कर सुख-समृद्धि लाती है.
तुलसी का भोग लगाएं
श्रीकृष्ण की पूजा में तुलसी का पत्ता शामिल करना अत्यंत आवश्यक है. तुलसी का भोग लगाने से भगवान शीघ्र प्रसन्न होते हैं. इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करने से आध्यात्मिक उन्नति होती है.
गंगा स्नान करें
मार्गशीर्ष माह में पवित्र नदियों में स्नान करना विशेष लाभकारी है. गंगा में स्नान करने से पापों का नाश और रोगों से मुक्ति मिलती है. अगर संभव हो, तो महीने में एक बार गंगा स्नान अवश्य करें.
मंत्र जाप करें
भगवान श्रीकृष्ण की कृपा पाने के लिए इस महीने ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का 108 बार जाप करें. इसे रोजाना नियमपूर्वक करने से मानसिक शांति और इच्छित फल की प्राप्ति होती है.
ध्यान दें
मार्गशीर्ष माह में इन उपायों को अपनाने से जीवन में सकारात्मकता आती है और श्रीकृष्ण की कृपा से बाधाएं दूर होती हैं. इस विशेष माह को पूरे भक्तिभाव से मनाएं और अपने जीवन में सुख-शांति और समृद्धि पाएं.
डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.