Lucky Horoscope 2026: साल 2026 में ये राशियां रहेंगी भाग्यशाली, पूरे वर्ष शनिदेव इन राशियों का चमकाएंगे भाग्य
साल 2026 का भाग्यफल कई राशियों के लिए बेहद खास साबित होने वाला है. नए अवसर, लंबे समय से अटके कामों में तेजी और करियर–धन से जुड़ी बड़ी उपलब्धियां, इन सबका योग इस वर्ष बन रहा है. खास बात यह है कि 2026 में शनिदेव की शुभ दृष्टि कुछ चुनिंदा राशियों पर विशेष रूप से रहेगी, जिसके चलते उनका भाग्य पूरे वर्ष चमकता दिखाई देगा.
वार्षिक राशिफल 2026 के अनुसार,आने वाला नया साल नई ऊर्जा, सफलता और तरह-तरह की चुनौतियों से भरपूर रहने वाला होगा. ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार कई राशि वालों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव लाने वाला साल साबित होगा. नए साल पर ग्रहों की चाल के आधार पर सभी राशि वालों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेगा.
साल 2026 में कुछ राशि वालों को भाग्य का साथ मिलेगा. आर्थिक रूप से साल 2026 बहुत ही सफल साल हो सकता है. ज्योतिष शास्त्र की गणना के मुताबिक साल 2026 तीन राशि वालों के लिए बहुत ही भाग्यशाली साल साबित होगा.
शनि की चाल और साल 2026 की भाग्यशाली राशियां
साल 2026 में शनि का गोचर नहीं होगा. शनि पूरे वर्ष गुरु की राशि मीन में रहेंगे. यानी साल 2025 की तरह ही साल 2026 में शनि का गोचर मीन राशि में होगा. आपको बता दें कि न्याय और कर्मफलदाता शनि नवंबर 2025 में मार्गी हो रहे हैं, जो साल 2026 में जुलाई तक मार्गी रहेंगे. ऐसे में शनि के मीन राशि में मार्गी होने से तीन राशि वालों के लिए साल 2026 बहुत ही शुभ और रहेगा. ज्योतिष में शनिदेव को न्याय और कर्म का देवता माना जाता है. ये व्यक्ति को उसके कर्मों के आधार पर फल देते हैं. साल 2026 में शनिदेव का प्रभाव कई राशियों के ऊपर देखने को मिलेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब शनि वक्री रहते हैं तो कई राशि वालों का जीवन कष्टकारी और परेशानियों से भरा हुआ होता है. लेकिन साल 2026 में शनि जुलाई तक मार्गी रहेंगे यानी शनि सीधी चाल से चलेंगे. ऐसे में जनवरी लेकर जुलाई तक का समय कुछ राशि वालों के लिए बहुत ही साबित होगा. लंबे समय से चली आ रही परेशानियां खत्म होगी.
ये तीन राशियां होंगी भाग्यशाली
साल 2026 में तीन राशि कर्क, कुंभ और वृश्चिक राशि वालों को भाग्य का साथ मिलेगा. आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. नौकरी पेशा जातकों को नई नौकरी, प्रमोशन और वेतन में वृद्धि के योग होंगे. कर्क राशि वालों पर साल 2026 में शनि विशेष सफलता दिलाएंगी. आपके रुके हुए काम पूरे होंगे, आपका उत्साह भरपूर और ऊंचा रहेगा. नौकरी में कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है. साल 2026 में आपकी आर्थिक स्थिति काफी बेहतर रहेगी. लव लाइफ में प्यार भरपूर मिलेगा. वृश्चिक राशि वालों के लिए भी साल 2026 आर्थिक उन्नति के लिहाज से बहुत ही शुभ और तरक्की वाला होगा. नौकरीपेशा जातकों का किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है. नए जगहों पर निवेश के लिहाज से बहुत ही अच्छा रहेगा. वहीं कुंभ राशि वालों को बिजनेस में एक नया मुकाम हासिल होगा.





