Krishna Janmashtami 2025: देशभर में गूंजे 'नंद के लाल' के जयकारे, मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ - Video
भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष अष्टमी पर देश-विदेश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई. मथुरा, वृंदावन और द्वारका में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. मंदिरों में झांकियां सजाई गईं, रासलीला का मंचन हुआ और बालगोपाल का विशेष श्रृंगार किया गया. श्रद्धालुओं ने छप्पन भोग और विभिन्न पकवान अर्पित कर भगवान कृष्ण से आशीर्वाद मांगा.
भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष अष्टमी को मनाई जाने वाली श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे देश और विदेश में श्रद्धा, उल्लास और आस्था के रंग बिखेर रहा है. मध्यरात्रि में जन्मोत्सव की आरती के साथ मंदिरों में 'हरे कृष्ण, हरे राम' की धुन गूंज उठी.
मथुरा, वृंदावन और द्वारका में कान्हा के जन्मोत्सव की विशेष रौनक देखने को मिल रही है. यहां हजारों श्रद्धालु नंदलाल की झलक पाने पहुंचे हैं. कान्हा का शृंगार फूलों, मोरपंख और रत्नजड़ित आभूषणों से किया गया है. भक्तजन छप्पन भोग और तरह-तरह के पकवान अर्पित कर अपने आराध्य को प्रसन्न करने का प्रयास कर रहे हैं.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, द्वापर युग में इसी दिन भगवान विष्णु ने कृष्ण रूप में अवतार लिया था ताकि अधर्म का नाश कर धर्म की स्थापना की जा सके. यही कारण है कि जन्माष्टमी को धर्म, प्रेम और विश्वास के उत्सव के रूप में भी जाना जाता है.
देशभर के प्रमुख मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. कहीं झूला झूलते बालगोपाल की झांकी सजाई गई है तो कहीं रासलीला का मंचन हो रहा है. विदेशों में भी भारतीय मूल के लोग कृष्ण जन्माष्टमी को पूरे हर्षोल्लास से मना रहे हैं.
मथुरा में श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य उत्सव का आयोजन किया गया. श्रद्धालुओं ने मंदिर में जाकर भगवान कृष्ण की आराधना और भव्य झांकियों का आनंद लिया.
दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. भक्तजनों ने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की और जन्मोत्सव की भव्य झांकियों का आनंद लिया. मंदिर परिसर में उत्सव का माहौल देखने लायक था.
कोलकाता में भी कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर इस्कॉन मंदिर में भव्य उत्सव का आयोजन किया गया. श्रद्धालुओं ने मंदिर में जाकर भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना की. जन्मोत्सव की झांकियों और भक्ति गीतों से मंदिर परिसर में उत्साह का माहौल रहा.
लखनऊ में भी कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर इस्कॉन मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए. लोगों ने भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन होकर पूजा-अर्चना की.
उधर अहमदाबाद में भी जन्माष्टमी की धूम रही और इस्कॉन मंदिर में श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन और नृत्य के साथ उत्सव मनाया. भक्तजन भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना में मग्न दिखे.
श्रद्धालु मानते हैं कि इस दिन श्रीकृष्ण की पूजा, व्रत और भोग अर्पण करने से सुख-समृद्धि और मनोकामनाओं की पूर्ति होती है. इस पावन पर्व पर हर कोई अपने जीवन में 'कन्हैया' की कृपा पाने की कामना करता है.





