Begin typing your search...

गणेश विसर्जन के दिन भद्रा का साया, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा अर्चना का समय

Ganesh Chaturthi 2024 : अनंत चतुर्दशी का हिंदू पंचांग में विशेष महत्व है, जिसे भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है. इस वर्ष अनंत चतुर्दशी 17 सितंबर 2024 को मनाई जाएगी और इसी दिन गणेश विसर्जन की रस्म पूरी की जाएगी. जानें शुभ मुहूर्त और पूजा अर्चना का समय

गणेश विसर्जन के दिन भद्रा का साया, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा अर्चना का समय
X
Ganesh Visarjan-Photo Credit-Freepik

Ganesh Chaturthi 2024 : अनंत चतुर्दशी का हिंदू धर्म में खास स्थान है। इसे भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी भी कहा जाता है, और इसी दिन गणेशोत्सव का समापन होता है. गणेश चतुर्थी से शुरू होने वाले इस पर्व का अंत अनंत चतुर्दशी पर भगवान गणेश के विसर्जन के साथ होता है। इस साल यह तिथि 17 सितंबर 2024 को पड़ रही है, और इस दिन गणपति विसर्जन के साथ-साथ भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा भी की जाती है.

परंपरा के अनुसार, इस दिन भक्त गणेश प्रतिमा को किसी पवित्र जलाशय जैसे नदी, तालाब, या समुद्र में विसर्जित करते हैं. पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूकता के चलते अब कई लोग घर में ही बाल्टी या बड़े पात्र में गणपति विसर्जन करते हैं. इस बार 17 सितंबर को गणेश विसर्जन के दिन भद्रा योग के चलते कुछ संशय की स्थिति उत्पन्न हो रही है. इस दिन के शुभ मुहूर्त को लेकर लोगों में जिज्ञासा बनी हुई है.

कब होगा गणेश विसर्जन

पंचांग के अनुसार, भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 16 सितंबर 2024 को दोपहर 3:10 बजे से होगी और 17 सितंबर 2024 को सुबह 11:44 बजे तक खत्म होगी. उदया तिथि के अनुसार, 17 सितंबर को ही अनंत चतुर्दशी मानी जाएगी और इसी दिन गणेश विसर्जन संपन्न होगा.

बप्पा की विदाई का समय

हालांकि, गणेश विसर्जन के दिन सुबह 11:44 बजे से भद्रा काल प्रारंभ हो रहा है, जो शुभ कार्यों के लिए अनुकूल नहीं माना जाता. अतः इस समय के दौरान विसर्जन करना उचित नहीं होगा.

गणेश विसर्जन के लिए इस वर्ष सबसे शुभ मुहूर्त सूर्योदय से लेकर सुबह 9:10 बजे तक का है. वहीं अनंत चतुर्दशी के दिन पूजा-अर्चना का शुभ समय सुबह 6:07 बजे से 11:44 बजे तक रहेगा.

अगला लेख