Begin typing your search...

सावधान! Money Plant लगाने में इन गलतियों से बचें, वरना हो सकता है आर्थिक नुकसान!

क्या आप जानते हैं कि अगर मनी प्लांट को सही दिशा में नहीं लगाया जाए या इससे जुड़ी गलतियां की जाएं, तो यह फायदे की जगह नुकसान भी पहुंचा सकता है? आइए जानते हैं मनी प्लांट लगाने में कौन सी गलतियों से बचना चाहिए ताकि इसका पूर्ण लाभ मिल सके.

सावधान! Money Plant लगाने में इन गलतियों से बचें, वरना हो सकता है आर्थिक नुकसान!
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 9 Oct 2024 12:00 PM IST

Money Plant Tips Direction: मनी प्लांट को घर में लगाना धन-धान्य और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. इस पौधे को लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और आर्थिक तंगी से राहत मिलती है. यही वजह है कि अधिकांश लोग अपने घर में मनी प्लांट लगाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर मनी प्लांट को सही दिशा में नहीं लगाया जाए या इससे जुड़ी गलतियां की जाएं, तो यह फायदे की जगह नुकसान भी पहुंचा सकता है? आइए जानते हैं मनी प्लांट लगाने में कौन सी गलतियों से बचना चाहिए ताकि इसका पूर्ण लाभ मिल सके.

चोरी का मनी प्लांट

कई लोगों में यह भ्रांति होती है कि अगर मनी प्लांट को किसी अन्य व्यक्ति के घर से चुराकर लगाया जाए, तो वह अधिक फलदायी होता है. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार, यह धारणा बिल्कुल गलत है. चोरी करके मनी प्लांट लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है और धन की देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. इसके परिणामस्वरूप आर्थिक तंगी और समस्याएं बढ़ सकती हैं. इसलिए हमेशा मनी प्लांट को नर्सरी से खरीदकर ही लगाना चाहिए, न कि किसी से मांगकर या चुराकर.

मनी प्लांट की बेल का सही दिशा

वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट की बेल हमेशा ऊपर की ओर होनी चाहिए. यह धन और सफलता का प्रतीक है. अगर मनी प्लांट की बेल जमीन को छूने लगती है, तो यह परिवार की आर्थिक प्रगति में बाधा डाल सकती है. इसलिए सुनिश्चित करें कि मनी प्लांट की बेल ऊपर की ओर बढ़े और उसे समय-समय पर सही दिशा में व्यवस्थित करते रहें.

मनी प्लांट लगाने की दिशा

वास्तु के अनुसार, मनी प्लांट को घर के दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाना सबसे शुभ माना जाता है. इस दिशा को 'अग्नि कोण' भी कहा जाता है और यह दिशा आर्थिक समृद्धि और सौभाग्य को बढ़ाने में मदद करती है. अगर मनी प्लांट को गलत दिशा में लगाया जाता है, तो यह आर्थिक हानि और घर में कलह का कारण बन सकता है.

कांच की बोतल में लगाएं मनी प्लांट

मनी प्लांट को जमीन में सीधे नहीं लगाना चाहिए. इसे मिट्टी के गमले या कांच की बोतल में पानी भरकर लगाना वास्तु शास्त्र के अनुसार ज्यादा शुभ होता है. इससे मनी प्लांट की ऊर्जा बेहतर तरीके से काम करती है और घर में धन-संपत्ति की वृद्धि होती है.

सही तरीके से मनी प्लांट लगाएं

मनी प्लांट को सही दिशा और सही तरीके से लगाना जरूरी है ताकि यह घर में धन-संपत्ति और समृद्धि ला सके. चोरी का मनी प्लांट लगाने से बचें और हमेशा नर्सरी से खरीदकर लगाएं.


डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

अगला लेख