Diwali 2024: दिवाली से पहले इन दिशाओं में रखे शंख, जल्द बन सकते हैं करोड़पति!
शंख रखने से घर में सकारात्मकता का संचार होता है और आर्थिक समृद्धि आती है. लेकिन इन लाभों को पाने के लिए शंख को सही दिशा में और सही तरीके से रखना आवश्यक है. आइए जानते हैं इन दिशाओं के बारे में

Diwali 2024: शंख को हिंदू धर्म में अत्यधिक पवित्र और शुभ माना जाता है. यह समुद्र मंथन से निकले रत्नों में से एक है और मां लक्ष्मी को शंख अत्यंत प्रिय है. माना जाता है कि जिस घर में शंख की नियमित पूजा होती है, वहां मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती है. शंख रखने से घर में सकारात्मकता का संचार होता है और आर्थिक समृद्धि आती है. लेकिन इन लाभों को पाने के लिए शंख को सही दिशा में और सही तरीके से रखना आवश्यक है.
शंख रखने की दिशा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, शंख को घर के पूजा स्थल में पूर्व दिशा में रखना सबसे शुभ माना जाता है. पूजा घर यदि ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) में हो तो यह और भी अच्छा होता है, क्योंकि यह दिशा वास्तु में शुभ मानी जाती है. इसके अलावा, शंख को उत्तर-पश्चिम दिशा में भी रखा जा सकता है. इन दिशाओं में शंख रखने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में धन की वर्षा होती है.
शंख रखने का सही तरीका
शंख को हमेशा साफ और पवित्र स्थान पर रखना चाहिए. इसे कभी भी सीधे जमीन पर नहीं रखना चाहिए. शंख रखने के लिए लाल या पीले रंग का साफ कपड़ा बिछाएं और उसके ऊपर शंख रखें. शंख की पूजा करने के बाद इसे उसी कपड़े से ढक दें ताकि इसमें धूल-मिट्टी न जा सके. अगर आप शंख बजाते हैं, तो इसे बजाने के बाद शुद्ध पानी या गंगाजल में डुबोकर साफ करें और फिर सुखाकर पूजा घर में रखें.
शंख का मुंह किस दिशा में हो?
शंख का मुंह हमेशा ऊपर की ओर होना चाहिए. इससे शंख से निकलने वाली सकारात्मक ऊर्जा पूरे घर में फैलती रहती है. यदि शंख को भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की प्रतिमा के पास रखा जाए, तो इसका शुभ प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है.
धन प्राप्ति के लिए शंख का उपयोग
शंख से आर्थिक समृद्धि पाने का विशेष उपाय है. पूजा के बाद शंख में गंगाजल भरकर पूरे घर में छिड़कें. इस दौरान मां लक्ष्मी से धन और समृद्धि की प्रार्थना करें. यह उपाय घर में धन की आवक बढ़ाता है, कर्ज और आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं, और समृद्धि का मार्ग खुलता है.
बिना कारण न बजाएं शंख
शंख को बिना वजह कभी नहीं बजाना चाहिए. शंख बजाने का अभ्यास यदि करना हो तो भी इसे केवल पूजा से पहले या बाद में ही बजाएं. बिना पूजा के शंख बजाने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं, जिससे घर में नकारात्मक ऊर्जा और गरीबी बढ़ने की आशंका रहती है.
डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.