Begin typing your search...

Kartik Month: कार्तिक मास में तुलसी के ये खास उपाय करेंगे आपको मालामाल, धन की होगी बरसात

कार्तिक मास भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को समर्पित होता है और इस पवित्र महीने में तुलसी का विशेष महत्व है. तुलसी माता लक्ष्मी का रूप मानी जाती है और तुलसी की पूजा करने से सुख-समृद्धि और धन की प्राप्ति होती है. यदि कार्तिक माह में तुलसी से जुड़े कुछ खास उपाय किए जाएं तो आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और कर्ज जैसी समस्याएं दूर होंगी.

Kartik Month: कार्तिक मास में तुलसी के ये खास उपाय करेंगे आपको मालामाल, धन की होगी बरसात
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 21 Oct 2024 9:27 PM

Tulsi Totke in Karik Month: कार्तिक मास भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को समर्पित होता है और इस पवित्र महीने में तुलसी का विशेष महत्व है. तुलसी माता लक्ष्मी का रूप मानी जाती है और तुलसी की पूजा करने से सुख-समृद्धि और धन की प्राप्ति होती है. यदि कार्तिक माह में तुलसी से जुड़े कुछ खास उपाय किए जाएं तो आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और कर्ज जैसी समस्याएं दूर होंगी. आइए जानते हैं इस महीने में तुलसी से जुड़े कुछ खास उपाय जो आपको अमीर बना सकते हैं.

रोज तुलसी में जल और दीपक अर्पित करें

कार्तिक माह में प्रतिदिन सुबह तुलसी के पौधे में जल चढ़ाएं और शाम को घी का दीपक जलाएं. ध्यान रखें कि रविवार और एकादशी के दिन तुलसी को स्पर्श नहीं करना चाहिए और न ही उसके पत्ते तोड़ने चाहिए. केवल तुलसी के पास दीपक रखें. यह उपाय धन-धान्य में वृद्धि करता है और आर्थिक तंगी दूर करता है.

तुलसी की परिक्रमा करें

जल अर्पित करने के बाद तुलसी की परिक्रमा करना बहुत शुभ माना जाता है. कम से कम 3 परिक्रमा जरूर करें, लेकिन यदि आप 7, 11, या 21 परिक्रमा कर सकते हैं, तो यह और भी अच्छा है. इससे मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

शुक्रवार को गाय के दूध का जल चढ़ाएं

कार्तिक मास के प्रत्येक शुक्रवार को तुलसी में गाय का कच्चा दूध मिश्रित जल अर्पित करें. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और शुक्र ग्रह मजबूत होता है, जो धन और वैभव का कारक ग्रह है. इससे आपके जीवन में समृद्धि और खुशहाली आएगी.

नहाने के पानी में मिलाएं गाय का दूध और गंगाजल

कार्तिक महीने में स्नान के समय पानी में गाय का कच्चा दूध और गंगाजल मिलाकर स्नान करें. इस उपाय से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और ऐसा व्यक्ति कभी धन की कमी नहीं झेलता.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

अगला लेख