Begin typing your search...

पैसों की तंगी और लड़ाई-झगड़े दूर करेगा झाड़ू के ये टोटके, जानें कैसे

हिंदू धर्म में झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है और इसीलिए इसे पैर लगाने की मनाही होती है. झाड़ू से जुड़े वास्तु और ज्योतिष उपायों का पालन करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. आइए जानते हैं कुछ खास वास्तु उपाय, जो मां लक्ष्मी की कृपा पाने में सहायक हो सकते हैं.

पैसों की तंगी और लड़ाई-झगड़े दूर करेगा झाड़ू के ये टोटके, जानें कैसे
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 1 Nov 2024 8:32 AM IST

Jhadu Ke Upay: हिंदू धर्म में झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है और इसीलिए इसे पैर लगाने की मनाही होती है. झाड़ू से जुड़े वास्तु और ज्योतिष उपायों का पालन करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. आइए जानते हैं कुछ खास वास्तु उपाय, जो मां लक्ष्मी की कृपा पाने में सहायक हो सकते हैं.

झाड़ू को रखें सही दिशा में

झाड़ू को हमेशा घर की दक्षिण या पश्चिम दिशा में रखना चाहिए. पश्चिम दिशा को मां लक्ष्मी की दिशा माना गया है, जबकि दक्षिण दिशा यम की होती है. इस दिशा में झाड़ू रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती और लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है.

मुख्य द्वार पर झाड़ू रखना न करें

झाड़ू को घर के मुख्य द्वार पर रखने से बचना चाहिए. झाड़ू सफाई के काम में आती है और इसे मुख्य दरवाजे पर रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है. ऐसा करने से घर में समस्याएं और संकट आ सकते हैं. इसलिए, झाड़ू को हमेशा सुरक्षित स्थान पर रखें ताकि घर में शांति और खुशहाली बनी रहे.

झाड़ू का रंग भी है महत्वपूर्ण

झाड़ू लाते समय उसके रंग का भी ध्यान रखना चाहिए. घर के लिए सफेद या नीले रंग की झाड़ू लाना शुभ माना जाता है. सफेद रंग की झाड़ू से परिवार में शांति बनी रहती है और कलह का अंत होता है. वहीं, नीले रंग की झाड़ू से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, जिससे परिवार में सुख और संतोष बना रहता है.

नई झाड़ू का विशेष ध्यान रखें

यदि नई झाड़ू लाएं तो उसे गंगाजल से पवित्र करके उपयोग में लाना चाहिए. झाड़ू के बीच के हिस्से में लाल कपड़ा बांधने से वास्तु दोष समाप्त होते हैं और झाड़ू से जुड़ी नेगेटिव एनर्जी भी दूर होती है. इन वास्तु उपायों को अपनाकर आप मां लक्ष्मी की कृपा पा सकते हैं और अपने घर को सुख-समृद्धि से भर सकते हैं.

अगला लेख