Begin typing your search...

Guruwar Ke Upay: गुरुवार के दिन करें ये हल्दी के अचूक उपाय, बदल सकती है आपकी किस्मत!

हिंदू धर्म में गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति को समर्पित है. इस दिन पूजा और व्रत करने से जीवन में अपार सफलता प्राप्त होती है. खासकर उन लोगों के लिए जिनकी कुंडली में गुरु दोष है, यह दिन बेहद खास होता है. हल्दी के कुछ उपाय करने से आप अपने जीवन की कई परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में

Guruwar Ke Upay:  गुरुवार के दिन करें ये हल्दी के अचूक उपाय, बदल सकती है आपकी किस्मत!
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 16 Oct 2024 7:48 PM

Guruwar Ke Upay: हिंदू धर्म में गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति को समर्पित है. इस दिन पूजा और व्रत करने से जीवन में अपार सफलता प्राप्त होती है. खासकर उन लोगों के लिए जिनकी कुंडली में गुरु दोष है, यह दिन बेहद खास होता है. हल्दी के कुछ उपाय करने से आप अपने जीवन की कई परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में...

व्यापार में आ रही बाधाएं दूर होंगी

यदि आपका व्यवसाय लगातार नुकसान में है, तो गुरुवार के दिन काली हल्दी और केसर को पानी में मिलाकर तिजोरी पर स्वास्तिक बनाएं. रोजाना इस स्वास्तिक का पूजन करने से व्यापार में आ रही रुकावटें दूर होंगी और मुनाफा होने लगेगा.

कार्यस्थल की बाधाओं को दूर करेगा यह उपाय

अगर आपके करियर में लगातार रुकावटें आ रही हैं, तो गुरुवार को भगवान विष्णु और गणेश जी की पूजा करें. गणेश जी को हल्दी की गांठ से बनी माला अर्पित करें. इससे आपके कार्यक्षेत्र की सभी समस्याएं दूर होंगी और सफलता के नए रास्ते खुलेंगे.

बुरी नजर से बचने का उपाय

यदि आपको बार-बार बुरी नजर लग रही है या बुरे सपने आते हैं, तो हल्दी की एक गांठ पर मौली बांधकर सिरहाने रखें. इससे न केवल बुरी नजर से छुटकारा मिलेगा, बल्कि बुरे सपने भी नहीं आएंगे.

रुका हुआ धन पाने का सरल उपाय

यदि आपका पैसा कहीं अटका हुआ है और लाख कोशिशों के बाद भी वापस नहीं मिल रहा, तो गुरुवार को चावल को हल्दी में मिलाकर पीला कर लें. फिर इन पीले चावलों को लाल कपड़े में बांधकर अपने पर्स में रखें. यह उपाय रुके हुए धन को वापस लाने में मदद करेगा. हल्दी के ये उपाय न सिर्फ आर्थिक समस्याओं को हल करते हैं, बल्कि आपके जीवन में सकारात्मकता और सौभाग्य भी लाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

अगला लेख