Guru Pushya Yog 2024: गुरु पुष्य योग आज, दुर्लभ योग में करें ये 7 उपाय, नए साल तक बरसेगा धन!
गुरु पुष्य योग 2024 का अंतिम शुभ योग है, जो जीवन में समृद्धि और सफलता लाने का उत्तम समय है. पुष्य नक्षत्र और गुरुवार के मेल से बना यह योग सभी 27 नक्षत्रों में सबसे शुभ माना जाता है.

Guru Pushya Yog 2024 Upay: गुरु पुष्य योग 2024 का अंतिम शुभ योग है, जो जीवन में समृद्धि और सफलता लाने का उत्तम समय है. पुष्य नक्षत्र और गुरुवार के मेल से बना यह योग सभी 27 नक्षत्रों में सबसे शुभ माना जाता है. इस दिन जमीन-जायदाद, आभूषण और अन्य मूल्यवान वस्तुओं की खरीदारी विशेष फलदायी मानी जाती है. साथ ही, इस योग में किए गए उपाय व्यक्ति के भाग्य और गुरु ग्रह को मजबूत करते हैं.
नौकरी और कारोबार में उन्नति के उपाय
गुरु पुष्य योग के दिन पारद लक्ष्मी और एकाक्षी नारियल की पूजा करें. पूजा के बाद नारियल को लाल कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी में रखें. गाय को गुड़ खिलाने से भी धन और करियर में तरक्की होती है.
अटका धन प्राप्त करने का उपाय
कुमकुम और हल्दी से घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक बनाएं और दक्षिणावर्ती शंख की पूजा करें. मान्यता है कि इससे अटका धन वापस मिलता है और आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं.
दरिद्रता खत्म करने का उपाय
इस शुभ योग में चांदी का चौकोर टुकड़ा खरीदें और लक्ष्मी जी के साथ उसकी पूजा करें. सात कौड़ियों को लक्ष्मी जी के चरणों में अर्पित करें और रात में उन्हें घर के चार कोनों में रखें. इससे घर में धन और सुख-समृद्धि आती है.
धन लाभ का उपाय
श्रीयंत्र की पूजा गुरु पुष्य योग के दिन करें. लाल कपड़े पर रखे श्रीयंत्र को गंगाजल और दूध से पवित्र करें और लक्ष्मी मंत्र 'ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मी नमः' का 21 बार जाप करें.
गुरु ग्रह को मजबूत करने का उपाय
अगर किसी कारण आप निवेश नहीं कर पा रहे हैं, तो हल्दी खरीदना शुभ माना जाता है. गुरु पुष्य योग में हल्दी का प्रयोग गुरु ग्रह को बलवान बनाता है, जिससे जीवन में स्थिरता और उन्नति आती है.
संपत्ति में वृद्धि के उपाय
माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा कर केसर युक्त खीर का भोग लगाएं. कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें और भोग सबसे पहले घर की वरिष्ठ महिला को दें. इससे संपत्ति और सुख-शांति में वृद्धि होती है.
डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.