कांच का टूटने से लेकर मरा हुआ चूहा देखना, ये घटनाएं देती हैं अशुभ संकेत; जीवन में बढ़ सकती हैं परेशानी
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हमारे जीवन में कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं जो भविष्य में आने वाले दुर्भाग्य का संकेत देती हैं. इन्हें सामान्य मानकर नजरअंदाज करना सही नहीं है क्योंकि समय रहते इनका उपाय करने से बड़े संकटों को टाला जा सकता है.

Indicators Of Bad Luck: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हमारे जीवन में कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं जो भविष्य में आने वाले दुर्भाग्य का संकेत देती हैं. इन्हें सामान्य मानकर नजरअंदाज करना सही नहीं है क्योंकि समय रहते इनका उपाय करने से बड़े संकटों को टाला जा सकता है. हर घटना किसी न किसी उद्देश्य से होती है और कुछ घटनाएं अशुभ मानी जाती हैं. आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ घटनाओं और उनके उपायों के बारे में.
कांच का अचानक टूटना
अगर आप किसी शुभ काम के लिए निकले हों और कांच का बर्तन टूट जाए, तो यह संकेत है कि उस काम में रुकावट आ सकती है. ऐसे में शिवजी पर सफेद फूल अर्पित करना चाहिए और कुछ देर वहीं रुककर शांति से निकलना चाहिए.
बालों का लांघना
टूटे बालों को कभी भी बिना थूक लगाए न फेंके और किसी के बाल न लांघें। ऐसा करने से अनचाही ऊर्जा आप पर हावी हो सकती है। बालों का गुच्छा सिर से 7 बार उतारकर थूक के साथ फेंकना चाहिए.
मरे चूहे का दिखना
मरा चूहा दिखना अशुभ माना जाता है. ऐसे में गणेश जी की प्रतिमा पर पीले गेंदे का फूल अर्पित करें, क्योंकि चूहा गणेश जी की सवारी है और इसका उचित उपाय करना अनिवार्य है.
सिंदूर का फैलना
सिंदूर का गिरना या फैलना अपशगुन माना जाता है. यदि ऐसा हो, तो इसे सूखा उठाकर पीपल के पेड़ के नीचे रख दें. इस गिरे हुए सिंदूर से मांग भरने से बचें.
आरती के दौरान दिया बुझना
अगर आरती करते समय दिया बुझ जाए, तो यह संकेत है कि आपकी प्रार्थना स्वीकृत नहीं हुई. ऐसा होने पर अपनी गलतियों की माफी मांगें और नया दिया जलाकर मंदिर में रखें.
गणेश प्रतिमा का टूटना
मंदिर में स्थापित गणेश जी की मूर्ति का टूटना अशुभ होता है. इसे विर्सजित कर बुधवार के दिन नई प्रतिमा की स्थापना करें.
सोने का खोना
सोने का खो जाना आर्थिक हानि का संकेत हो सकता है. ऐसे में महालक्ष्मी जी को कमल का फूल अर्पित करें और काठ का उल्लू मंदिर में दान करें
डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.