Begin typing your search...

Rama Ekadashi 2024: रमा एकादशी के दिन करें ये उपाय, करियर में तरक्की और घर में होगा सुख-समृद्धि का वास!

रमा एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा का विशेष महत्व है. मान्यता है कि इस दिन लक्ष्मी-नारायण की पूजा करने से घर में सुख और समृद्धि बनी रहती है और धन का कभी अभाव नहीं होता. रमा एकादशी के अवसर पर किए गए कुछ खास उपाय भी जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में.

Rama Ekadashi 2024: रमा एकादशी के दिन करें ये उपाय, करियर में तरक्की और घर में होगा सुख-समृद्धि का वास!
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 17 Oct 2024 9:53 PM

Rama Ekadashi 2024: कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की रमा एकादशी इस साल 28 अक्टूबर, सोमवार को मनाई जाएगी. इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा का विशेष महत्व है. मान्यता है कि इस दिन लक्ष्मी-नारायण की पूजा करने से घर में सुख और समृद्धि बनी रहती है और धन का कभी अभाव नहीं होता. रमा एकादशी के अवसर पर किए गए कुछ खास उपाय भी जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में.

धन वृद्धि के उपाय

रमा एकादशी के दिन एक लाल कपड़ा लें और उसमें 5 कौड़ियां बांधकर उस पोटली को अपने धन रखने की जगह पर रखें. ऐसा करने से धन में वृद्धि होगी और आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. इस दिन भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए यह उपाय करना बेहद लाभकारी माना जाता है.

तरक्की के लिए विशेष उपाय

रमा एकादशी पर भगवान विष्णु के सहस्त्रनाम का 108 बार पाठ करना चाहिए. इसके साथ ही, भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को गुलाब के फूल या माला अर्पित करें. यह उपाय आपके कार्यों में आने वाली बाधाओं को दूर करेगा और आपके लिए तरक्की के रास्ते खोलेगा.

शादी में देरी का समाधान

यदि किसी के विवाह में देरी हो रही है, तो रमा एकादशी पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को 5 सुपारी अर्पित करें. फिर उन सुपारियों को उस व्यक्ति की अलमारी में रखें, जिससे शादी में रुकावट आ रही है. इससे विवाह के योग तेजी से बनेंगे.

ग्रह दोष से मुक्ति

यदि आपकी कुंडली में कोई ग्रह परेशानी पैदा कर रहा है, तो रमा एकादशी के दिन पीपल के पेड़ को 7 बार कलावा लपेटकर बांधें. यह उपाय ग्रह दोष से राहत दिलाने में सहायक होगा.

वैवाहिक जीवन में सुधार

वैवाहिक जीवन को मधुर बनाए रखने के लिए रमा एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को ऐसी वस्तु अर्पित करें जो आपके दांपत्य जीवन का प्रतीक हो. इसके बाद उसका दान करें. यह उपाय आपके रिश्ते में प्यार और सामंजस्य को बढ़ाएगा.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

अगला लेख