Begin typing your search...

धनतेरस पर भूलकर भी न करें इन 5 चीजों की खरीदारी, मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज!

धनतेरस का पर्व दीपावली से पहले आता है और इसे बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन माता लक्ष्मी, भगवान गणेश और धन के देवता कुबेर की उपासना की जाती है. आमतौर पर धनतेरस पर लोग सोना-चांदी, बर्तन और अन्य शुभ वस्तुएं खरीदते हैं, क्योंकि इसे सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है.

धनतेरस पर भूलकर भी न करें इन 5 चीजों की खरीदारी, मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज!
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 18 Oct 2024 8:55 PM

Dhanteras 2024: धनतेरस का पर्व दीपावली से पहले आता है और इसे बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन माता लक्ष्मी, भगवान गणेश और धन के देवता कुबेर की उपासना की जाती है. आमतौर पर धनतेरस पर लोग सोना-चांदी, बर्तन और अन्य शुभ वस्तुएं खरीदते हैं, क्योंकि इसे सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है लेकिन ज्योतिष और शास्त्रों के अनुसार, कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्हें धनतेरस पर खरीदने से बचना चाहिए. इन वस्तुओं की खरीदारी करने से न केवल नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, बल्कि मां लक्ष्मी की कृपा भी घट सकती है. आइए जानते हैं किन चीजों की खरीदारी से बचना चाहिए.

लोहे का सामान

धनतेरस के दिन लोहे का सामान खरीदना शुभ नहीं माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार, लोहे का संबंध शनि देव से है और इस दिन भगवान कुबेर की उपासना की जाती है. लोहे से बनी वस्तुएं खरीदने से शनि की नकारात्मक ऊर्जा प्रभावी हो सकती है जो जीवन में बाधाएं उत्पन्न कर सकती है.

नुकीली और धारदार वस्तुएं

शास्त्रों में यह कहा गया है कि किसी भी शुभ अवसर पर नुकीली और धारदार वस्तुएं जैसे चाकू, कैंची आदि नहीं खरीदनी चाहिए.मान्यता है कि इन वस्तुओं से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, जिससे धन हानि और घर में कलह की संभावना बढ़ती है.

धातु से बने बर्तन

धनतेरस पर बर्तन खरीदने की परंपरा होती है, लेकिन ध्यान रहे कि स्टील और अन्य धातुओं से बने बर्तनों की खरीदारी न करें. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इन धातुओं की खरीदारी से राहु का प्रभाव बढ़ता है, जिससे घर में नकारात्मकता और अशांति आ सकती है.

कांच के बर्तन

वास्तु शास्त्र में कांच के बर्तनों की खरीदारी को भी अशुभ माना गया है. धनतेरस पर कांच से बनी चीजें खरीदने से मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर क्रोधित हो सकते हैं. इससे घर में आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

अगला लेख