Diwali 2024: लक्ष्मी कदम और शुभ-लाभ लगाते समय न करें ये गलतियां, जानें सही तरीका और लाभ
दिवाली पर मां लक्ष्मी का स्वागत करने के लिए लोग घरों में लक्ष्मी कदम और शुभ-लाभ के चिन्ह लगाते हैं लेकिन वास्तु के अनुसार, इन चिन्हों को सही ढंग से न लगाने से घर की आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. आइए जानते हैं दिवाली पर लक्ष्मी कदम और शुभ-लाभ लगाने का सही तरीका और इससे मिलने वाले लाभ.

Diwali 2024: दिवाली का पर्व इस साल 1 नवंबर, शुक्रवार को मनाया जाएगा, जबकि 29 अक्टूबर को धनतेरस के साथ दिवाली महापर्व की शुरुआत हो जाएगी. दिवाली पर मां लक्ष्मी का स्वागत करने के लिए लोग घरों में लक्ष्मी कदम और शुभ-लाभ के चिन्ह लगाते हैं लेकिन वास्तु के अनुसार, इन चिन्हों को सही ढंग से न लगाने से घर की आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. आइए जानते हैं दिवाली पर लक्ष्मी कदम और शुभ-लाभ लगाने का सही तरीका और इससे मिलने वाले लाभ.
कैसे लाएं लक्ष्मी कदम और शुभ-लाभ?
लक्ष्मी कदम और शुभ-लाभ दिवाली के दौरान घर में धन और समृद्धि के प्रतीक माने जाते हैं. वास्तु के अनुसार, लक्ष्मी कदम का आकार आपकी हथेली जितना होना चाहिए और इसका रंग लाल, हरा, पीला या गुलाबी हो सकता है. रंग-बिरंगे लक्ष्मी कदम भी शुभ माने जाते हैं. शुभ-लाभ के चिन्ह का आकार भी ऐसा होना चाहिए कि आसानी से पढ़ा जा सके. ध्यान रखें कि शुभ-लाभ के अक्षर लाल रंग में हों और दोनों शब्द अलग-अलग हों, जुड़े हुए न हों.
कहां लगाएं लक्ष्मी कदम और शुभ-लाभ
अक्सर लोग लक्ष्मी कदम को घर के मुख्य द्वार पर या उसके बाहर लगाते हैं, लेकिन यह सही नहीं माना जाता. लक्ष्मी कदम लगाने का सही स्थान घर का मंदिर होना चाहिए. इसे मंदिर की ओर जाते हुए इस तरह बनाएं, ताकि प्रतीकात्मक रूप से मां लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश कर मंदिर में विराजमान हो सकें.
वहीं, शुभ-लाभ को घर के मुख्य द्वार पर इस तरह लगाएं कि वह आसानी से नजर आए. इसके ऊपर रोशनी या लड़ी न लटकाएं, ताकि इसका महत्व बना रहे और कोई बाधा न आए.
दिवाली पर लक्ष्मी कदम और शुभ-लाभ लगाने के लाभ
वास्तु शास्त्र के अनुसार, लक्ष्मी कदम और शुभ-लाभ को सही तरीके से लगाने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. इससे घर में धन, सुख-समृद्धि और शांति का वास होता है. साथ ही, घर की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.