Diwali 2024: दिवाली से पहले करने जा रहे हैं पेंट, तो इन वास्तू नियमों का रखें ख्याल
दिवाली का पर्व नजदीक है और इस मौके पर घर की साफ-सफाई और रंग-रोगन की परंपरा हर घर में निभाई जाती है. यह केवल घर को साफ-सुथरा बनाने का समय नहीं है, बल्कि इसे सही रंगों से सजाकर सकारात्मकता और खुशियां लाने का भी एक सुनहरा मौका है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, रंगों का सही इस्तेमाल हमारे जीवन और घर में समृद्धि ला सकता है.

Diwali 2024: दिवाली का पर्व नजदीक है और इस मौके पर घर की साफ-सफाई और रंग-रोगन की परंपरा हर घर में निभाई जाती है. यह केवल घर को साफ-सुथरा बनाने का समय नहीं है, बल्कि इसे सही रंगों से सजाकर सकारात्मकता और खुशियां लाने का भी एक सुनहरा मौका है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, रंगों का सही इस्तेमाल हमारे जीवन और घर में नकारात्मकता को खत्म कर सकता है और समृद्धि ला सकता है.
पूर्व दिशा के लिए सफेद रंग
वास्तु के अनुसार, दिवाली पर पूर्व दिशा में सफेद रंग का इस्तेमाल करने से घर में उत्साह और रोशनी आती है. सफेद रंग पवित्रता और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है, जो मानसिक शांति भी प्रदान करता है.
पश्चिम दिशा के लिए नीला रंग
दिवाली के मौके पर घर के पश्चिमी हिस्से में नीले रंग का प्रयोग करें. नीला रंग शांति और स्थिरता का प्रतीक है जो घर के वातावरण को संतुलित करता है और सुख-शांति लाता है.
उत्तरी दिशा के लिए हरा रंग
हरा रंग प्राकृतिकता और विकास का प्रतीक है, जो जीवन में प्रगति और समृद्धि लाता है. दिवाली पर उत्तरी दिशा को हरे रंग से सजाने से नई ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार होता है.
दक्षिण दिशा के लिए लाल या गुलाबी रंग
दक्षिण दिशा में लाल या गुलाबी रंग का उपयोग करें. लाल रंग ऊर्जा और शक्ति का प्रतीक है, जबकि गुलाबी रंग प्रेम और भक्ति का प्रतीक है. इन रंगों से घर में खुशियों और सकारात्मकता का माहौल बनता है.
ईशान कोण के लिए पीला और हल्का नारंगी
दिवाली के पावन अवसर पर ईशान कोण को पीले या हल्के नारंगी रंग से सजाएं. ये रंग ज्ञान और समृद्धि की प्रेरणा देते हैं और घर में आंतरिक संतुष्टि और सकारात्मक ऊर्जा लाते हैं. दिवाली पर इन रंगों का उचित प्रयोग आपके घर को न सिर्फ सुंदर बनाएगा, बल्कि समृद्धि और सकारात्मकता से भी भर देगा.
डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.