Diwali 2024: दिवाली के दिन अपनाएं ये वास्तु टिप्स, मां लक्ष्मी का होगा घर में वास
दीपावली का पर्व नजदीक है और हर कोई इस दिन लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए विशेष तैयारी करता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, देवी लक्ष्मी का आगमन घर के पूर्व-उत्तर कोने से होता है, जिसे ईशान कोण कहा जाता है. घर के इस हिस्से में विशेष सफाई और सजावट से माँ लक्ष्मी की कृपा बरस सकती है. आइए, जानते हैं दीपावली पूजन के वास्तु नियम, जो आपके घर में सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेंगे.

Diwali 2024: दीपावली का पर्व नजदीक है और हर कोई इस दिन लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए विशेष तैयारी करता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, देवी लक्ष्मी का आगमन घर के पूर्व-उत्तर कोने से होता है,जिसे ईशान कोण कहा जाता है.घर के इस हिस्से में विशेष सफाई और सजावट से माँ लक्ष्मी की कृपा बरस सकती है.आइए,जानते हैं दीपावली पूजन के वास्तु नियम,जो आपके घर में सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेंगे।
ईशान कोण का महत्व
वास्तुशास्त्र के अनुसार, पूजा के लिए घर के उत्तर-पूर्व को साफ-सुथरा रखना चाहिए. लक्ष्मी जी का प्रवेश इसी स्थान से होता है, इसलिए यहीं पर दीपावली पूजन करना शुभ होता है. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और धन-समृद्धि आती है.
खंडित मूर्तियों और धूमिल यंत्रों को हटाएं
दीपावली के पूजन से पहले यह ध्यान रखें कि पूजा स्थल में रखी सभी देवी-देवताओं की मूर्तियां, चित्र, और यंत्र स्वस्थ और स्पष्ट हों. खंडित मूर्तियों या धूमिल यंत्रों को हटाकर उनकी जगह नई मूर्तियाँ और यंत्र स्थापित करें. धूमिल यंत्रों से नकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सकता है, जो घर की सुख-शांति में बाधा उत्पन्न करता है.
फ्यूज बल्ब और अनुपयोगी सामान को हटाएं
अगर घर में कोई बल्ब या ट्यूबलाइट फ्यूज हो गई हो, तो उसे तुरंत बदलें. इसके साथ ही दीपावली की सफाई में उन सभी अनुपयोगी और खराब वस्तुओं को घर से बाहर निकाल दें जिनका अब कोई उपयोग नहीं है. वास्तु के अनुसार, घर में बेकार सामान से नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है, जो परिवार की समृद्धि में बाधा डालती है. इस दीपावली पर घर से कबाड़ को बाहर निकालकर घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करें
मुख्य द्वार पर सजावट और रोशनी
दीपावली पर घर के मुख्य द्वार पर ओम्, स्वास्तिक, और त्रिशूल जैसे मांगलिक चिन्ह बनाएं. साथ ही, आम और अशोक की पत्तियों की माला मुख्य द्वार पर तोरण के रूप में लगाएं, क्योंकि ये चिन्ह और पत्तियां मां लक्ष्मी को प्रिय हैं. घर के मुख्य द्वार पर भरपूर रोशनी रखें ताकि लक्ष्मी जी स्वच्छ और सुंदर स्थान पर प्रवेश करें.
डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.