Begin typing your search...

Dhanteras 2024: धनतेरस पर पति-पत्नी मिलकर करें ये उपाय, वैवाहिक जीवन में आएगी खुशियों की भरमार

साल 2024 में दीपावली का त्योहार 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा, जबकि धनतेरस 29 अक्टूबर को मनाई जाएगी. धनतेरस के दिन भगवान धनवंतरि की पूजा की जाती है, जिससे सुख-समृद्धि और धन की प्राप्ति होती है. इस दिन सोने-चांदी के आभूषण और बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है. अगर पति-पत्नी इस दिन कुछ खास उपाय करें, तो उनका वैवाहिक जीवन खुशहाल बन सकता है.

Dhanteras 2024: धनतेरस पर पति-पत्नी मिलकर करें  ये उपाय, वैवाहिक जीवन में आएगी खुशियों की भरमार
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 21 Oct 2024 9:46 PM

Dhanteras 2024: साल 2024 में दीपावली का त्योहार 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा, जबकि धनतेरस 29 अक्टूबर को मनाई जाएगी. धनतेरस के दिन भगवान धनवंतरि की पूजा की जाती है, जिससे सुख-समृद्धि और धन की प्राप्ति होती है. इस दिन सोने-चांदी के आभूषण और बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है. अगर पति-पत्नी इस दिन कुछ खास उपाय करें, तो उनका वैवाहिक जीवन खुशहाल बन सकता है. आइए जानते हैं वो उपाय जो पति-पत्नी को धनतेरस के दिन जरूर करने चाहिए.

सोने की पूजा

धनतेरस पर सोना खरीदना और उसकी पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है. पति-पत्नी को साथ मिलकर सोना खरीदना चाहिए और उसकी विधिपूर्वक पूजा करनी चाहिए. सोने की पूजा से घर में समृद्धि आती है और धन के साथ-साथ सुख-शांति बनी रहती है.

लक्ष्मी पूजा से घर में आएगी समृद्धि

धनतेरस के दिन लक्ष्मी माता की पूजा विशेष फलदायी होती है. पति-पत्नी मिलकर लक्ष्मी पूजा करें और धन, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना करें. लक्ष्मी माता की कृपा से आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं और दांपत्य जीवन में भी सुख-समृद्धि बनी रहती है.

जरूरतमंदों को सामग्री दान

धनतेरस के दिन वस्त्र, भोजन या खिलौनों का दान करना शुभ माना जाता है. जरूरतमंदों को दान करने से आपके जीवन में समृद्धि आती है और कष्टों का निवारण होता है. पति-पत्नी को एक साथ दान करने से उनके जीवन में खुशियों की वृद्धि होती है.

एक-दूसरे को उपहार दें

धनतेरस के दिन पति-पत्नी एक-दूसरे को उपहार देकर अपने रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं. यह परंपरा उनके बीच प्रेम और समझ को बढ़ाती है, जिससे उनका वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है.

साथ मिलकर करें धनवंतरि पूजा

धनतेरस पर भगवान धनवंतरि की पूजा अवश्य करें. पति-पत्नी साथ मिलकर पूजा करें और भगवान से अपने जीवन में स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि की कामना करें. यह पूजा उनके जीवन से सभी प्रकार के कष्टों को दूर करेगी और दांपत्य जीवन में खुशहाली लाएगी.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

अगला लेख