Begin typing your search...

Dhanteras 2024: धनतेरस के दिन इस समय करें सोना-चांदी की खरीदारी, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

सनातन धर्म में धनतेरस का पर्व अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि इस दिन धन के देवता भगवान कुबेर और आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि का पूजन किया जाता है. धनतेरस का पर्व कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन समुद्र मंथन से भगवान धन्वंतरि प्रकट हुए थे, जिनके हाथों में अमृत कलश था.

Dhanteras 2024: धनतेरस के दिन इस समय करें सोना-चांदी की खरीदारी, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 18 Oct 2024 9:03 PM

Dhanteras 2024: सनातन धर्म में धनतेरस का पर्व अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि इस दिन धन के देवता भगवान कुबेर और आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि का पूजन किया जाता है. धनतेरस का पर्व कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन समुद्र मंथन से भगवान धन्वंतरि प्रकट हुए थे, जिनके हाथों में अमृत कलश था. इसी कारण इस दिन को धन्वंतरि जयंती भी कहा जाता है. धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदना, वाहन, मकान, दुकान या नई वस्तु खरीदना बहुत शुभ माना जाता है, खासकर यदि यह शुभ मुहूर्त में किया जाए तो इसका लाभ और भी बढ़ जाता है.

कब है त्योहार?

वैदिक पंचांग के अनुसार, धनतेरस का पर्व इस साल 29 अक्टूबर 2024 को मनाया जाएगा. त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 29 अक्टूबर को सुबह 10 बजकर 31 मिनट पर होगी और इसका समापन 30 अक्टूबर को दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर होगा. इसलिए, 29 अक्टूबर को धनतेरस का पर्व पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा.

पूजा का शुभ मुहूर्त

धनतेरस के दिन पूजा के लिए विशेष शुभ मुहूर्त का पालन करना अत्यंत लाभकारी होता है. इस साल धनतेरस के दिन पूजा का शुभ समय केवल 1 घंटा 41 मिनट का है, जो शाम 6 बजकर 31 मिनट से रात 8 बजकर 13 मिनट तक रहेगा. इस दौरान भगवान कुबेर, माता लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि की पूजा करना बहुत फलदायी माना जाता है. साथ ही, प्रदोष व्रत भी इसी दिन रखा जाता है, जिसका शुभ समय शाम 5 बजकर 38 मिनट से रात 8 बजकर 13 मिनट तक है.

सोना और चांदी खरीदने का शुभ समय

धनतेरस के दिन सोना और चांदी खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन सोना-चांदी खरीदने से घर में धन और समृद्धि का वास होता है. इस साल सोना खरीदने का शुभ समय 29 अक्टूबर को सुबह 10 बजकर 31 मिनट से लेकर अगले दिन 30 अक्टूबर की सुबह 6 बजकर 32 मिनट तक रहेगा. इस समय में किया गया निवेश अत्यधिक शुभ और लाभकारी माना जाता है.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

अगला लेख