शनि और राहु की युति अब हुई खत्म, इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन
ज्योतिष में राहु-शनि की युति को अच्छा नहीं माना जाता है. इस युति से अशुभ पिशाच योग का बना था. ऐसे में अब कुछ राशि के अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं, क्योंकि राहु के कुंभ राशि में प्रवेश हो चुका है.

वैदिक ज्योतिष शास्त्र में शनि और राहु ग्रह का विशेष महत्व होता है. ज्योतिष में इन दोनों ही ग्रहों को क्रूर और पापी ग्रह माना गया है. शनि जहां करीब ढाई वर्षों में अपनी राशि बदलते तो वहीं राहु एक राशि में करीब 18 महीने तक रहते हैं. आपको बता दें इस साल शनि और राहु दोनों ही ग्रहों का राशि परिवर्तन हो चुका है.
शनिदेव 29 मार्च को कुंभ राशि की अपनी यात्रा को विराम देते हुए मीन राशि में पहुंच गए हैं, जहां पहले से राहु विराजमान थे. वहीं 18 मई को छाया ग्रह राहु मीन राशि की अपनी यात्रा को विराम देते हुए अब कुंभ राशि में प्रवेश कर गए हैं. इस तरह से राहु के कुंभ राशि में प्रवेश ही मीन राशि में बने राहु-शनि की युति अब खत्म हो गई है. राहु-शनि की युति से बना पिशाच योग के खत्म होने से कुछ राशि वालों की किस्मत चमक सकती है. इनके लिए परेशानियों से भरा दिन अब समाप्त हो चुका है. आइए जानते हैं इस योग के खत्म होने पर किन-किन राशि वालों को इसका फायदा मिलेगा.
वृषभ राशि
शनि और राहु की युति मीन राशि में खत्म होने के कारण सबसे ज्यादा लाभ वृषभ राशि के जातकों को मिलेगा. इस राशि के लोगों के अब अच्छे दिन फिर से शुरू होने वाले हैं. दरअसल राहु-शनि की युति आपकी राशि के आय और लाभ स्थान पर बनी थी जिस कारण आपको धन संबंधी परेशानियों से जूझना पड़ रहा था. अब पिशाच योग की समाप्ति के बाद आपको अब लाभ के बंद दरवाजे फिर से खुल जाएंगे. नौकरी में नई संभावना बनेगी और प्रमोशन के योग हैं. आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी. आपके कार्यों में आ रही बाधाएं खत्म होंगी और व्यापार में मुनाफा हो सकता है.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए शनि-राहु की अशुभ युति खत्म होना बहुत ही शुभ साबित हो सकता है. धन लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. लगातार कार्यों में सफलता मिलती जाएगी. सभी तरह के सुख और भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी. नौकरी में प्रमोशन और वेतन में बढ़ोतरी के योग बन रहे हैं. जो लोग अविवाहित हैं उनको विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं. सकारात्मक परिणाम मिलेंगे.
मकर राशि
शनि-राहु की युति खत्म होने से मकर राशि वाले जातकों के लिए अच्छा संकेत है. करियर-कारोबार में तरक्की मिल सकती है. शनि-राहु की युति आपके तीसरे भाव में बन हुई थी जिसके कारण आपके साहस और पराक्रम में अब वृद्धि होगी. लाभ के भरपूर मौके आपको मिलेंगे. आने वाले दिनों में आपको आकस्मिक धन लाभ के अच्छे मौके मिलेंगे. जमीन-जायदाद संबंधित कुछ फैसले आपके पक्ष में रहेंगे.