Begin typing your search...

Career Vastu Tips: करियर और कारोबार में तरक्की के लिए करें ये 5 वास्तु उपाय, दूर होंगी सारी बाधाएं

Career Vastu Tips: वास्तु शास्त्र हमारे जीवन में गहरा प्रभाव डालता है, खासकर करियर और व्यवसाय में. गलत दिशा या वास्तु दोष से न केवल आर्थिक तंगी होती है, बल्कि मां लक्ष्मी भी रूठ जाती हैं. यदि आप अपने करियर या व्यवसाय में उन्नति चाहते हैं, तो इन सरल वास्तु उपायों को अपनाएं और अपने जीवन को सकारात्मक ऊर्जा से भरें.

Career Vastu Tips: करियर और कारोबार में तरक्की के लिए करें ये 5 वास्तु उपाय, दूर होंगी सारी बाधाएं
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 16 Oct 2024 7:59 PM

Career Vastu Tips: वास्तु शास्त्र हमारे जीवन में गहरा प्रभाव डालता है, खासकर करियर और व्यवसाय में. गलत दिशा या वास्तु दोष से न केवल आर्थिक तंगी होती है, बल्कि मां लक्ष्मी भी रूठ जाती हैं. यदि आप अपने करियर या व्यवसाय में उन्नति चाहते हैं, तो इन सरल वास्तु उपायों को अपनाएं और अपने जीवन को सकारात्मक ऊर्जा से भरें.

सही दिशा में बैठें

ऑफिस या कार्यस्थल पर हमेशा उत्तर, उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा की ओर मुंह करके बैठें. इससे न केवल आपका ध्यान केंद्रित रहेगा, बल्कि काम में आने वाली अड़चनें भी दूर होंगी. ध्यान रखें कि आपकी डेस्क या कुर्सी के आसपास पूरी तरह से साफ-सफाई हो और कोई भी अनावश्यक वस्तु न हो.

सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने के लिए रखें ये चीजें

आपकी डेस्क पर क्रिस्टल, बांस का पौधा, सिक्कों का जहाज या जापानी बिल्ली जैसी चीजें रखना शुभ माना जाता है. ये चीजें न केवल आपके कार्यक्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा लाती हैं, बल्कि वास्तु दोष के नकारात्मक प्रभावों से भी मुक्ति दिलाती हैं.

पीठ पीछे दीवार

ऑफिस या कार्यस्थल पर कभी भी ऐसी जगह न बैठें, जहां आपकी कुर्सी के पीछे दीवार या मेन गेट हो. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है और आपके महत्वपूर्ण काम अटक सकते है. कोशिश करें कि आपकी कुर्सी की दिशा वास्तु के अनुसार हो.

लैपटॉप और कंप्यूटर की सही दिशा

लैपटॉप या कंप्यूटर को हमेशा ईशान कोण (उत्तर-पूर्व) की दिशा में रखें. यदि आप किसी केबिन में बैठते हैं, तो सुनिश्चित करें कि केबिन उत्तर, पूर्व या ईशान कोण में हो. इस दिशा में बैठने से आपकी निर्णय क्षमता में सुधार होता है और आप सही निर्णय लेने में सक्षम होते हैं.

मेन गेट से दूर बैठें

वास्तु शास्त्र के अनुसार, कार्यस्थल पर कभी भी मेन गेट के पास न बैठें. मेन गेट के पास बैठने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है और आपकी मेहनत बेकार जा सकती है. इसलिए हमेशा ऐसी जगह बैठें, जो मेन गेट से थोड़ी दूर हो.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

अगला लेख