Begin typing your search...

क्या रोज कबूतरों को दाना खिलाने से सच में बदल सकती है किस्मत? जानें बड़े फायदे!

कबूतरों को दाना खिलाना भारतीय संस्कृति में एक शुभ कार्य माना जाता है. मान्यता है कि बेजुबान पक्षियों को भोजन कराने से ईश्वर प्रसन्न होते हैं और घर में सुख-समृद्धि आती है. लेकिन क्या यह सच में फायदेमंद है, या इससे कोई नुकसान भी हो सकता है? आइए जानते हैं.

क्या रोज कबूतरों को दाना खिलाने से सच में बदल सकती है किस्मत? जानें बड़े फायदे!
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 23 Nov 2024 9:23 AM IST

Kabootar ko Dana Kyon Khilana Chahiye: कबूतरों को दाना खिलाना भारतीय संस्कृति में एक शुभ कार्य माना जाता है. मान्यता है कि बेजुबान पक्षियों को भोजन कराने से ईश्वर प्रसन्न होते हैं और घर में सुख-समृद्धि आती है. लेकिन क्या यह सच में फायदेमंद है, या इससे कोई नुकसान भी हो सकता है? आइए जानते हैं.

कबूतरों को दाना खिलाने का धार्मिक महत्व

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, कबूतर देवी रति का वाहन हैं. ऐसा कहा जाता है कि कबूतरों को दाना खिलाने से देवी रति की कृपा प्राप्त होती है और वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है. यह भी माना जाता है कि ऐसा करने से कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति मजबूत होती है, जिससे व्यक्ति को करियर और जीवन में सफलता मिलती है.

क्या घर पर कबूतरों को दाना खिलाना सही है?

हालांकि कबूतरों को दाना खिलाने के धार्मिक लाभ हैं, लेकिन इन्हें घर पर दाना खिलाने से बचना चाहिए. विशेषज्ञों के अनुसार, कबूतर कई तरह के संक्रमण लेकर आते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं. कबूतरों के संपर्क में आने से एलर्जी, दमा, और निमोनिया-सिटाकोसिस जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. यह एक प्रकार का जीवाणु संक्रमण है, जो समय पर इलाज न मिलने पर जानलेवा साबित हो सकता है.

कबूतरों को कहां और कैसे खिलाएं दाना?

अगर आप कबूतरों को दाना खिलाना चाहते हैं तो इसे घर से दूर खुले स्थान पर करें. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, खुले मैदान या मंदिर परिसर में कबूतरों को दाना खिलाना शुभ माना जाता है. इससे ना केवल आप अपने धार्मिक कर्म कर सकते हैं, बल्कि अपने और परिवार की सेहत को भी सुरक्षित रख सकते हैं.

कबूतरों को दाना खिलाने से जुड़ी सावधानियां

• दाना खिलाने के बाद हाथ जरूर धोएं.

• घर के आसपास कबूतरों के बैठने की जगह को साफ रखें.

• कबूतरों की संख्या अधिक बढ़ने से रोकें, क्योंकि यह स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है.


डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

अगला लेख